28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : ट्रैफिक ब्लॉक व कुहासे के बाद कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को परेशानी

देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत सीतारामपुर- झाझा सेक्शन के बीच अप लाइन पर बुधवार को फ्रेट-कॉरिडोर ब्लॉक तथा घने कोहरे के कारण बुधवार को आधा दर्जन ट्रेन रद्द रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. हालांकि ट्रेनों के रद्द करने की सूचना रेल प्रशासन की ओर से पूर्व में ही दी गयी […]

देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत सीतारामपुर- झाझा सेक्शन के बीच अप लाइन पर बुधवार को फ्रेट-कॉरिडोर ब्लॉक तथा घने कोहरे के कारण बुधवार को आधा दर्जन ट्रेन रद्द रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. हालांकि ट्रेनों के रद्द करने की सूचना रेल प्रशासन की ओर से पूर्व में ही दी गयी है.
बताते चलें कि बुधवार की सुबह 04.00 बजे से 08.00 बजे तक सीतारामपुर- झाझा सेक्शन के बीच अप लाइन पर चार घंटों का ब्लॉक लिया, इस दौरान फ्रेट-कॉरिडोर का कार्य किया गया. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द रहने के साथ ही कई ट्रेनों के समय में फेर-बदल भी किया गया है.
53050 मोकामा- हावड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी, जसीडीह एवं आसनसोल के बीच ट्रेन नंबर (53140) जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर रद्द रहेगी. वहीं घने कोहरे व ठंड के कारण अप व डाउन के पांच ट्रेन रद्द रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
यात्रियों का कहना है कि एक तो ठंड के कारण ट्रेनों को पूर्व से ही रद्द कर दिया गया है. ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनें घंटों लेट रहीं जिससे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.
फ्रेट-कॉरिडोर कार्य के लिए हुए बदलाव
बुधवार को 53049-50 हाबड़ा -मोकामा पैसेंजर ट्रेन रद्द रही. ट्रेन नंबर (63561) आसनसोल- जसीडीह मेमु पैसेंजर आसनसोल से 07:30 बजे के जगह 08:30 बजे खुलेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर (73539) अंडाल- जसीडीह पैसेंजर अंडाल से 06:35 बजे के जगह 07:35 बजे खुलेगी. ट्रेन नंबर (53140) जसीडीह – कोलकाता पैसेंजर को आसनसोल से कोलकाता के लिए खुलेगी.
इन ट्रेनों को मार्ग में नियंत्रित किया जायेगा -ट्रेन नंबर (14055) डिब्रूगढ़ – दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को मालदा डिवीजन ने मार्ग 60 मिनटों के लिए नियंत्रित किये जायेंगे.
कोहरे के कारण इन ट्रेनों पर पड़ा असर –
वहीं घने कोहरे के कारण (12331) हिमगिरी सुपरफास्ट, (13021) मिथिला सुपरफास्ट, (13007-13008) तुफान एक्सप्रेस (12333) विभूती सुस्फास्ट ट्रेन बुधवार को रद्द रही. वहीं डाउन की ट्रेनें – (12318) अकाल तख्त तीन घंटे, (13006) पंजाब मेल साढ़े दो घंटे,(12334) विभूति सुपरफास्ट दो घंटे, (12332) हिमगिरी 11 घंटे, (13020) बाघ एक्सप्रेस एक घंटे, (13022) मिथिला डेढ़ घंटे, (18621) पाटलीपुत्र एक्सप्रेस चार घंटे, (63568) झाझा-आसनसोल पैसेंजर दो घंटे, (63288) साउथ विहार एक्सप्रेस एक घंटे, (12370) कुंभ दो घंटे विलंब से चली. वहीं अप (13019) बाघ दो घंटे, (53131) सियालदह मुजफ्फर दो घंटे, (18181) टाटा छपरा चार घंटे विलंब से चली.
कहते हैं यात्री
रेल प्रशासन द्वारा आये दिन ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाता है. जिससे यत्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है.
शंभु नाथ पंडित
एक तो कुहासे ने ट्रेन की रफ्तार कम कर दी है. ऊपर से आये दिन ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाता है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सुबोध सिंह
रेल प्रशासन महीने के चारों सप्ताह में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. जिससे यात्रियों के यात्रा में काफी लेट होती है.
बालो पंडित
कुहासे और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों को स्टेशन पर काफी देर तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है. कई बार तो लोगों का ट्रेन के चक्कर में ऑफिस तक छूट जाता है. रेल प्रशासन को स्थायी निदान निकालना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें