Advertisement
देवघर : पंचायत उपचुनाव में 56 बूथों पर लगी पुलिस की ड्यूटी
देवघर : देवघर जिले में हो रहे पंचायत उपचुनाव में पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं. छह प्रखंड के 56 बूथों पर चुनाव होंगे. इसके लिए सभी बूथों पर एक-एक पुलिस पदाधिकारी सहित करीब 500 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. अलग-अलग थाने में दो-दो सेक्शन पुलिसकर्मियों को क्यूआरटी के तौर पर लगाया गया […]
देवघर : देवघर जिले में हो रहे पंचायत उपचुनाव में पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं. छह प्रखंड के 56 बूथों पर चुनाव होंगे. इसके लिए सभी बूथों पर एक-एक पुलिस पदाधिकारी सहित करीब 500 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. अलग-अलग थाने में दो-दो सेक्शन पुलिसकर्मियों को क्यूआरटी के तौर पर लगाया गया है.
अवैध रुपये व अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड भी बनाये गये हैं. इसके अलावा सभी थाना द्वारा 107 व 116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई भी की गयी है. 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा, किसी तरह की सूचना लोग डायल-100 पर दे सकते हैं. उस पर तुरंत नियंत्रण कक्ष द्वारा कार्रवाई की जायेगी.
जिले के मोहनपुर प्रखंड के मेदनीडीह पंचायत के 12 बूथों, सोनारायठाढ़ी प्रखंड के जरका-1 पंचायत के 13 बूथों, करौं प्रखंड के सिरसा पंचायत के 12 बूथों, सारठ प्रखंड के दुमदुमी पंचायत के 12 बूथों, पथरड्डा व नवादा पंचायत के एक-एक बूथ, मधुपुर के साप्तर, भेड़वा व जामागुंडी पंचायत के एक-एक बूथ और सारवां प्रखंड अंतर्गत दोंदिया व डहुआ पंचायत के एक-एक बूथ पर चुनाव होना है. चुनाव के लिए इन स्थलों पर निगरानी रखने हेतु पेट्रोलिंग व सेक्टर पदाधिकारी बनाये गये हैं. उनलोगों के साथ भी पर्याप्त पुलिस की ड्यूटी दी गयी है.
मर चुका एएसआइ भी करेगा चुनाव में ड्यूटी !
देवघर. पंचायत उपचुनाव में ड्यूटी के लिए सारठ प्रखंड अंतर्गत दुमदुमी पंचायत के बूथ नंबर 319 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अमडीहा (दक्षिणी भाग) में चितरा थाने के मृत एएसआइ नवल किशोर सिंह को चुनाव ड्यूटी पर लगा दिया गया. इस संबंध में ज्ञापांक 28 दिनांक 16 दिसंबर 2018 के तहत डीसी-एसपी का संयुक्त आदेश भी जारी हो गया.
संयुक्त आदेश के क्रम संख्या 51 पर चितरा थाने के एएसआइ नवल किशोर सिंह का नाम अंकित है. डीसी-एसपी इस संयुक्त आदेश पर 15 दिसंबर की तिथि से हस्ताक्षर किये हैं. तब तक एसपी कार्यालय के चुनाव कोषांग पदाधिकारी को पता नहीं चल सका कि चितरा थाने के एएसआइ मृत हैं या जिंदा.
जानकारी के अनुसार चितरा थाने के एएसआइ नवल किशोर सिंह की मृत्यु हुए दो सप्ताह से अधिक दिन बीत चुके हैं. वे छुट्टी पर घर गये थे, तभी उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. उसी दौरान उनकी मौत हो गयी. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह से मृत एएसआइ को चुनाव ड्यूटी देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि भूलवश ऐसा हो गया था. संज्ञान में आने के बाद सुधार करा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement