Advertisement
सारठ : सरकार को कोस रहे पारा शिक्षक के परिजन, उज्ज्वल की मृत्यु से परिवार का भरण पोषण कैसे होगा
सारठ : पारा शिक्षक उज्ज्वल राय की मौत के बाद सोमवार को घर पर कई लोग सांत्वना देेने पहुंचे. मृतक की पत्नी शकुंतला देवी व अन्य परिजनों ने बताया कि मृतक उज्ज्वल राय ही परिवार के एक मात्र कमाने वाले सदस्य थे. जिन्हें सरकार की दमनकारी नीति के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. फफकते हुए […]
सारठ : पारा शिक्षक उज्ज्वल राय की मौत के बाद सोमवार को घर पर कई लोग सांत्वना देेने पहुंचे. मृतक की पत्नी शकुंतला देवी व अन्य परिजनों ने बताया कि मृतक उज्ज्वल राय ही परिवार के एक मात्र कमाने वाले सदस्य थे. जिन्हें सरकार की दमनकारी नीति के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी.
फफकते हुए मृतक पारा शिक्षक की पत्नी शकुन्तला देवी कहा : अब उनकी बेटी के हाथ कैसे पीले होंगे. परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. इससे पहले सुबह से बड़ी संख्या में लोगों ने मृतक पारा शिक्षक के घर पहुंच कर परिजनों व बाल-बच्चे को सांत्वना दी. इसमें पारा शिक्षक संकुल अध्यक्ष श्रीकांत सिंह, ब्रजेश सिंह, आशुतोष झा, विनय कुमार सिंह,संजीव सिंह, मुस्तफा अंसारी, मुचकुंद सिंह, शशिभूषण राजवंशी आदि.
पारा शिक्षक के साथ न्याय करे सरकार : भूपेन
पूर्व जिप उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने कहा कि एक माह से पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं. उज्ज्वल से पूर्व राज्य के कई जगहों पर तीन पारा शिक्षक की मौत हो चुकी है. सरकार जागे और पारा शिक्षकों के साथ न्याय करें.
पारा शिक्षक की समस्या जल्द सुलझाये सरकार : पिंकी
जिप सदस्य पिंकी कुमारी ने कहा कि सरकार को जल्द पारा शिक्षक की समस्या को सुलझाना चाहिए. एक माह से बच्चों का शिक्षा बाधित हो रहा हैं, अब सत्र खत्म नहीं तो कब करेगी सरकार, वैसे भाजपा सरकार को पारा ही पतन की ओर ले जायेंगे, भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement