Advertisement
तत्काल सुरक्षा के लिए चौकीदार प्रतिनियुक्त, बढ़ायी जायेगी गश्ती
सारठ/देवघर/पालोजोरी : खागा-दिघरी पथ निर्माण कार्य माओवादियों द्वारा लेवी की मांग को लेकर बंद कराने के मामले में पालोजोरी थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. यह मामला मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अनिरुद्ध कुमार की शिकायत पर रंगदारी व 17 सीएलए एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. मामला दर्ज करने के […]
सारठ/देवघर/पालोजोरी : खागा-दिघरी पथ निर्माण कार्य माओवादियों द्वारा लेवी की मांग को लेकर बंद कराने के मामले में पालोजोरी थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. यह मामला मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अनिरुद्ध कुमार की शिकायत पर रंगदारी व 17 सीएलए एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.
मामला दर्ज करने के बाद पालोजोरी थाना प्रभारी डॉ संतोष कुमार पांडेय महेशबथना स्थित कैंप में पहुंचे. वहां रह रहे सुपरवाइजर व मुंशी से पूछताछ की तथा तत्काल कैंप पर चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से गश्ती बढ़ा दी गयी है.
लगातार कैंप में थाने से गश्तीदल पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लेगी. जिस मोबाइल से धमकी दी गयी है, उसका सीडीआर निकालकर कार्रवाई की जायेगी. सड़क निर्माण के लिए महेशबथना मौजा में बने कैंप में 12 दिसंबर की संध्या छह बजे हथियार से लैस तीन अज्ञात व्यक्ति पहुंचे थे.
गाली-गलौज करते हुए वहां रह रहे सुपरवाइजर, मुंशी को काम बंद रखने की धमकी दी थी. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) पूर्वोतर बिहार बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर व उत्तरी झारखंड सबजोनल कमेटी के लेटर हेड पर हाथ से लिखा एक धमकी भरा पत्र भी थमाया था.
वहीं निर्माझा कार्य के लिए भूपेंद्र इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी चितरा देवघर का मशीन किराये पर लिया गया है. भूपेंद्र इंजीनियरिंग के एमडी परिमल सिंह उर्फ भूपेन सहित साइड इंजीनियर अजीत कुमार भैया व मुंशी अभिमन्यु सिंह को भी मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गयी थी.
भूपेन ने भी दी शिकायत मांगी सुरक्षा
उधर भूपेन्द्र इंजीनियरिंग कंपनी के एमडी परिमल कुमार सिंह ने भी पालोजोरी थाने में लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज करने व सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा है कि कंपनी के एमडी सहित भूपेंद्र सेवा संकल्प संस्था के अध्यक्ष भी हैं. 2010 में जिप सदस्य निर्वाचित होकर जिला परिषद उपाध्यक्ष बने थे. सारठ विधानसभा क्षेत्र से सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेते रहे हैं.
2015 के विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक पार्टी के संयोजक के तौर पर कार्य कर चुके हैं. 2019 में सारठ से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में भी हैं. उक्त सड़क निर्माण में मेटरियल आपूर्ति व किराये पर दिये मशीन रखरखाव को लेकर आते-जाते हैं. सामाजिक व राजनीतिक कार्य कर देर रात तक अपने देवघर आवास लौटते हैं.
उनकी कंपनी के मुंशी अभिमन्यु सिंह व साइड इंजीनियर अजित कुमार भैया को मोबाइल पर कॉल कर खागा-दिघरी पथ का काम बंद कराने व अंजाम भुगतने की धमकी दिया. अज्ञात व्यक्ति ने उनलोगों को 13 से 15 दिसंबर तक कई बार कॉल किया. ऐसे में उनकी जान को खतरा हो सकता है. इसलिये उन्होंने मामला दर्ज कर सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह भी किया है.
थानेदार ने कहा
खागा-दिघरी पथ निर्माण में माओवादियों द्वारा लेवी की मांग को लेकर काम बंद कराने के मामले में मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन के अनिरुद्ध कुमार की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. इसी मामले में भूपेन सिंह की शिकायत व्हाट्सएप पर मिली है. अबतक लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.
– डॉ संतोष कुमार पांडेय, थाना प्रभारी पालोजोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement