14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महायज्ञ में साक्षात पधारी सरस्वती

देवघर : लक्ष्मीपुर चौक स्थित श्री बैद्यनाथ संस्कृत पाठशाला में आयोजित सरस्वती महायज्ञ में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैथिली नाम से साक्षात सरस्वती पधारी. उसने लय व सुर से देवघरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. पूरे दो घंटे तक तालियों से यज्ञ स्थल गूंजता रहा. मैथिली ने बाबा नगरी में शिव भजन आंगन […]

देवघर : लक्ष्मीपुर चौक स्थित श्री बैद्यनाथ संस्कृत पाठशाला में आयोजित सरस्वती महायज्ञ में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैथिली नाम से साक्षात सरस्वती पधारी. उसने लय व सुर से देवघरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. पूरे दो घंटे तक तालियों से यज्ञ स्थल गूंजता रहा. मैथिली ने बाबा नगरी में शिव भजन आंगन में भवनवां में माई जोगिया…,
भजन से कार्यक्रम को शुरू की. इसके बाद भजनामृत की वर्षा कर दी. इसमें भक्त डुबकी लगाते रहे. कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि आठ बजे की. यह रात्रि 10 बजे समापन किया गया. यज्ञ स्थल में दो घंटे कैसे समय बीता श्रोताओं को पता ही नहीं चला.
कार्यक्रम के समापन की घोषणा होते ही श्रोता खड़े होकर ताली बजा कर स्वागत किये. मैथिली ने बाबा बैद्यनाथ हम आइल छी भिखरिया.., राम विवाह की चर्चा करते हुए हम तो पार्टी लेके आबत बानी पार से.., पूरवा पश्चिममा से आइले सुंदर दुल्हवा.., रामजी से पूछे जनकपुर की नारी बता द बबुआ लोगवा देत काहे गाली बता द बबुआ.., काेयल बिना बगिया ना शोभे राजा.., आदि गीतों से श्राेताओं को झुमाया.
कार्यक्रम के समापन पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डाॅ सुरेश भारद्वाज, संस्कृत पाठशाला के अध्यक्ष मार्कण्डे झा कुंजिलवार व यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने सामूहिक रूप से मैथिली ठाकुर, भाई अयाची ठाकुर व पिता रमेश ठाकुर को माला पहना कर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इससे पहले विपिन मिश्रा का कार्यक्रम चला.
उन्होंने लगभग एक घंटे तक शंख व डमरू के ताल से सबको भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव पप्पू द्वारी, प्रकाश भारद्वाज उर्फ झलकू, बॉबी जजवाड़े, संजय नारायण मिश्र, सुबोध झा, कुंदन जोश आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. देवघर पहुंचने के बाद मैथिली ठाकुर, उसके पिता रमेश ठाकुर व भाई अयाची ठाकुर ने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की.
प्रभात खबर कार्यालय भी पहुंची मैथिली
मैथिली ठाकुर पिता व भाई के साथ देर रात प्रभात खबर कार्यालय भी पहुंची. संपादक संजय मिश्र ने मां सरस्वती की तस्वीर देकर बाबा बैद्यनाथ से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान प्रभात खबर परिवार ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी.
  • अपने लय व सुर से देवघरवासियों को झुमाया
  • दो घंटे तक तालियों से गूंजता रहा यज्ञ स्थल
  • मैथिली ने एक से बढ़ कर एक सुनाये भजन
  • बाबा बैद्यनाथ से भजन शुरू कर मैथिली में किया समापन
  • पिता रमेश ठाकुर, भाई अयाची ठाकुर के साथ मैथिली ठाकुर ने दी प्रस्तुति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें