Advertisement
देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने की आम चुनाव जैसी तैयारी
पंडा धर्मरक्षिणी चुनाव आज. चुनाव स्थल नेहरु पार्क में सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा के लिए आज होने वाला चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है.चुनाव में लड़ रहे सभी 20 प्रत्याशियों के लिए शनिवार की रात देर रात्रि तक फोन पर संपर्क अभियान चलाते देखे गये. कुछ प्रत्याशी सड़क […]
पंडा धर्मरक्षिणी चुनाव आज. चुनाव स्थल नेहरु पार्क में सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम
देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा के लिए आज होने वाला चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है.चुनाव में लड़ रहे सभी 20 प्रत्याशियों के लिए शनिवार की रात देर रात्रि तक फोन पर संपर्क अभियान चलाते देखे गये. कुछ प्रत्याशी सड़क पर टहल रहे थे. सभी प्रत्याशी एक-दूसरे की जानकारी लेने में व्यस्त रहे. कौन क्या कर रहा है.
इसको लेकर चिंतित रहे. इस चक्कर में कई प्रत्याशियों को रतजगा तक करना पड़ा. शिवगंगा तट स्थित नेहरू पार्क के पास रात भर अपने पार्टी का शिविर बनाने का काम जारी रहा. कई प्रत्याशियों को जगह नहीं मिली. उन्हें शिकायत करते देखा गया. उनकी बातों को कोई सुननेवाला भी नहीं था. चुनाव आयोग ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है. इसको लेकर चुनाव सर्कुलर भी जारी कर दिया है. इसमें स्वच्छ व निर्भीक मतदान के लिए कई नियम जारी किये हैं. बोगस वोट रोकने के लिए मताधिकार का प्रयोग करनेवाले सभी हांडीपतियों को अपने साथ आइ कार्ड लाना अनिवार्य है.
उन्हें वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि कोई पहचान पत्र लाना होगा. बिना पहचान पत्र के मताधिकार का प्रयोग करने नहीं दिया जायेगा. इसे देखने के लिए पर्यवेक्षक भ्रमण करते रहेंगे. सभी मतदान केंद्र के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक बनाया गया है. वोट दिखाना भी गैर कानूनी घोषित कर रखा है. इसके लिए मतदान केंद्र तक मोबाइल लेकर अंदर जाना मना है.
मतदान पर जाने से पहले जानें, आपका बूथ यहां पर है
बुथ ए में
कुल मतदाता- 826
इसमें प्रथम ए में क्रमांक 01 से लेकर 826 मतदाता रहेंगे.
मुहल्ला के लोग लेंगे हिस्सा
शिवगंगा लेन, चंद्रशेखर ओझा पथ, सरदार पंडा लेन, चैतन्य नाथ जजवाड़े पथ, मेघलाल पुरी लेन, मानसरोवर लेन, भोला पंडा पथ, आशुतोष भगत लेन, खुशी दत्त द्वारी लेन
बूथ बी में
कुल मतदाता-714
इसमें क्रमांक 827 से 1540 तक के मतदाता मतदान कर सकेंगे.
मुहल्ला के लोग लेंगे हिस्सा
गोविंद खवाड़े लेन, लक्ष्मी चरण द्वारी लेन, चक्रवर्ती लेन, वैद्यनाथ लेन आदि मुहल्ले के लोग मतदान करेंगे.
बूथ सी में
कुल मतदाता 830
यह क्रमांक 1541 से 2371 तक मतदाता मतदान करेंगे.
मुहल्ला के लोग लेंगे हिस्सा
श्यामा चरण मिश्र लेन, लोकनाथ ठाकुर लेन, बाबू लाल झा लेन, माथाबांध, तारणी ठाकुर लेन, आरएल सर्राफ पथ, बृज बिहारी लेन, नारायण बाबू झा नरौने पथ, झौंसागढ़ी, जगदंबा बलियासे पथ, रघुनाथ रोड भोज बासा तक
बूथ डी में
कुल मतदाता- 848
यह क्रमांक 2372 से 3220 तक मतदाता मतदान करेंगे.
मुहल्ला के लोग लेंगे हिस्सा : रघुनाथ रोड भोज बासा के आगे से, सिमरगढ़ा, जनकपुर, छतीसी, गाेशाला, रिफ्यूजी कॉलोनी, हरिहर बाड़ी, बिलासी टाउन
बूथ इ में
कुल मतदाता- शेष सभी
क्रमांक 3221 से शेष सभी मतदाता रहेंगे.
मुहल्ला के लोग लेंगे हिस्सा
बमबम बाबा पथ, पं विनोदानंद झा पथ, जलसार रोड, जरुआडीह, बलसरा, हरलाजोरी, शशि भूषण राय रोड, गंगा हरि लेन, कास्टर टाउन, गड़सार, पहरिया, नवासा एवं बाहरी मतदाता
बूथ एफ में
पंडा धर्मरक्षिणी सभा चुनाव के लिए इस मतदान केंद्र में किसी भी मुहल्ले के बीमार, असहाय, दिव्यांग व बुजुर्ग हांडीपति वोट करेंगे. यहां एक ही बॉक्स में सभी पदों के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को वोट देने की सहूलियत दी गयी है, ताकि उन्हें परेशानी नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement