22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में दूध उत्पादन में सारठ बना नंबर वन: कृषि मंत्री

सारठ बाजार : सारठ के सीएचसी के सा मने तेलरिया कुम्हराबांधी मैदान में शनिवार को गव्य विकास द्वारा दुधारू पशु मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन कृषिमंत्री रंधीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर कृषिमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य विकास के मामले में प्रदेश में सारठ विधान […]

सारठ बाजार : सारठ के सीएचसी के सा मने तेलरिया कुम्हराबांधी मैदान में शनिवार को गव्य विकास द्वारा दुधारू पशु मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन कृषिमंत्री रंधीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर कृषिमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य विकास के मामले में प्रदेश में सारठ विधान सभा को नंबर वन बनाने का है.
पांच वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में 50 हजार बीपीएल परिवार को 90 फीसदी अनुदान में गाय का वितरण किया जा रहा है. जिसमें सारठ में पांच हजार बीपीएल परिवार को गाय दी जा रही है. मंत्री ने कहा कि सारठ में दुध प्रोसेसिंग प्लंट की 50 हजार क्षमता को बढ़ कर एक लाख किया जायेगा. कहा कि मयुरचुरा से बगडबारा कोल्हडीया तक 32 करोड़ की लागत से बनने की स्वीकृति मिल चुकी है, जल्द ही इस सड़क का शिलान्यास किया जायेगा.
डीडीओ संजीव रंजन ने कहा कि सरकार महिलाओं को अात्मनिर्भर करने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान दे रही है. मेला में 346 गाय आयी है. जिसमें 298 गाय को महिलाओं ने अपने पसंद से गाय ले गयी. मौके पर प्रमुख रंजना देवी, अनुमंडल पशु चिकित्सक डॉ. सुशील सिंह, बीएचओ डॉ. धन्नजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि रधुनंदन सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष जयराम पोद्दार, परमानंद ठाकुर, रंधीर राय, मृणाल रक्षित, विनोद मंडल, मौलाना असरफ अली, शेखर सिंह, बमभोला मंडल, विष्णु राय, रणबीर सिंह, डिस्को राय, कामेश्वर राय, ललटू कुमार दत्ता, नेपाल दत्ता, रंजीत राय, निलेश राय, दीपक सिंह, रामचद्र यादव, संजय मंडल, अजीत सिंह, सरोज राय, पंकज राय, अजय सिंह, गौरांग राय, सदानंद राय, चंदन राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें