Advertisement
देवघर : 164 उद्यमियों को जियाडा ने आवंटित किये जमीन
सर्किट हाउस में डीसी की अध्यक्षता में उद्योगपतियों के साथ बैठक देवघर : सिंगल विंडो सिस्टम के तहत जिला प्रशासन द्वारा जियाडा को उपलब्ध कराएं गये 164 आवेदन से संबंधित दस्तावेज का सत्यापन कर उद्योगपतियों को जमीन आवंटित कर दी गयी. डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में देवघर सर्किट हाउस में जसीडीह तथा देवीपुर […]
सर्किट हाउस में डीसी की अध्यक्षता में उद्योगपतियों के साथ बैठक
देवघर : सिंगल विंडो सिस्टम के तहत जिला प्रशासन द्वारा जियाडा को उपलब्ध कराएं गये 164 आवेदन से संबंधित दस्तावेज का सत्यापन कर उद्योगपतियों को जमीन आवंटित कर दी गयी.
डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में देवघर सर्किट हाउस में जसीडीह तथा देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने एवं नये उद्योग को स्थापित करने को लेकर बैठक हुई. जिसमें उद्योगपतियों ने भी भाग लिया. वहीं डीसी ने जियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक अनिलसन लकड़ा को निर्देश दिया वैसे जमीन जिन पर केवल एक आवेदन अभी तक आये हैं. उन्हें वे जमीन आवंटित करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें. जिस प्लांट पर एक से अधिक आवेदन आये हैं, उसके लिए टेंडर कराया जायेगा.
साथ ही जिन आवेदनों में किसी प्रकार की त्रुटि पायी गयी. उन्हें दोबारा आवेदन करने को कहा जाये. जिस प्लांट पर बीड होना है उस प्लाटं का आॅनलाइन बीड होगा. यह बीड सिर्फ एक बार होगा. कहा कि जिले में नये उद्योगों को स्थापित होने से जिले का विकास होगा जिससे लोगों नये रोजगार अवसर उपलब्ध होंगे. जिले में नये उद्योग को स्थापित कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है.
उद्यमियों को हर संभव प्रशासन अपने स्तर से मदद करेगा. इस मौके पर सचिव जियाडा अनिलसन लकड़ा, इज आॅफ डुइंग के बिजनेस मैनेजर पीयूष कुमार समेत दर्जनों उद्यमी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement