Advertisement
आधी-अधूरी तैयारी के साथ प्रशासन की रन फॉर यूनिटी
देवघर : राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर देरघर सहित पूरे देश में ‘राष्ट्रीय एकता’ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर केके स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ का भी आयोजन हुआ अौर पटेल चौक पर माल्यार्पण भी किया गया. […]
देवघर : राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर देरघर सहित पूरे देश में ‘राष्ट्रीय एकता’ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर केके स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ का भी आयोजन हुआ अौर पटेल चौक पर माल्यार्पण भी किया गया. मगर पूरे कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों में खामियां ही खामियां नजर आयी. जबकि रन फॉर यूनिटी के आयोजन को लेकर मंगलवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को विस्तृत जानकारी दी थी.
टी-शर्ट की जगह कैप से चलाया काम : प्रत्येक वर्ष रन फॉर यूनिटी में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को प्रशासन की अोर से टी-शर्ट व कैप (टोपी) प्रदान किया जाता था. मगर, इस वर्ष प्रतिभागियों को सिर्फ कैप ही दिये गये. प्रशासन की अोर से रन फॉर यूनिटी का प्रिंटेड टी-शर्ट नदारद था. जबकि पड़ोसी जिले जामताड़ा में प्रोपर तैयारी के साथ पूरे स्टेडियम में मौजूद सैकड़ों लोगों को रन फॉर यूनिटी के प्रिंट वाली टी-शर्ट मुहैया कराये गये थे.
टेक्स्ट मैसेज पढ़कर दिलाया गया स्वच्छता का पाठ : रन फॉर यूनिटी के दौरान शामिल होने वाले मुख्य अतिथि सह सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने प्रशासन की अोर से डीपीआरअो द्वारा मोबाइल पर उपलब्ध कराये गये टेक्स्ट मैसेज के संदेश कर लोगों को राष्ट्रीयता व स्वच्छता की शपथ दिलायी. जबकि देवघर को छोड़ दूसरे अन्य जिलों में आयोजित रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को पहले हैंडबिल की तर्ज पर लिखित संदेश मुहैया कराया गया व बाद में शपथ दिलवायी गयी.
महत्वपूर्ण लोग भी नदारद थे : सरदार पटेल की जयंती को लेकर जहां देशभर में खासा उत्साह नजर आ रहा था. वहीं देवघर में प्रशासनिक प्रचार-प्रसार के अभाव में एसपी-एसडीपीअो, शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों सहित समाज के विभिन्न पदों पर आसीन ढेर सारे महत्वपूर्ण लोग कार्यक्रम से नदारद रहे. प्रचार-प्रसार के अभाव में स्टेडियम में प्रतिभागियों की संख्या भी अपेक्षा से काफी कम नजर आयी. कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में अंगुली में गिनकर 60-70 लोग ही नजर आ रहे हैं.
जबकि पड़ोसी जिले जामताड़ा में भव्य तरीके से आयोजन किया गया.
एक खास पार्टी को छोड़ दूसरे लोग नहीं दिखे : रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में आज केके स्टेडियम में एक खास पार्टी के कार्यकर्ताअों को छोड़ दूसरे अन्य पार्टियों के लोग नजर नहीं आये. जिस सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक कर अखंड भारत की नींव रखी, उन्हीं के बताये मार्गf
जयंती के दिन भी जलसार रोड स्थित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की भी प्रोपर साफ-सफाई नहीं की गयी थी. देशभर में दो-दिन पहले से सरदार पटेल की प्रतिमा व चौक के आसपास सफाई की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर देवघर में प्रतिमा स्थल की सफाई नहीं की गयी थी. रन फॉर यूनिटी के पश्चात जब मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथि प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे. तब प्रतिमा पर पुराने सूखे फूल के माला सरदार पटेल की प्रतिमा पर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement