17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : पहले दिन तीन पदों पर पांच ने भरे पर्चे

देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा का चुनाव 18 नवंबर को होगा. इसका नामांकन पर्चा भरने की तिथि शुक्रवार से शुरू हो गयी. पहले दिन विभिन्न पदों पर कुल पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इसमें पंडा धर्मरक्षिणी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष प्रो डाॅ सुरेश भारद्वाज ने पुन: अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. डा भारद्वाज शोभा […]

देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा का चुनाव 18 नवंबर को होगा. इसका नामांकन पर्चा भरने की तिथि शुक्रवार से शुरू हो गयी. पहले दिन विभिन्न पदों पर कुल पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इसमें पंडा धर्मरक्षिणी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष प्रो डाॅ सुरेश भारद्वाज ने पुन: अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. डा भारद्वाज शोभा यात्रा के साथ चुनाव कार्यालय सह पंडा धर्मरक्षिणी सभा कार्यालय पहुंचे. उनके साथ लगभग तीन सौ तीर्थपुरोहित पहुंचे. उन्होंने दो सेटों में नामांकन पर्चा भरा. वहीं मंत्री पद पहले दिन एक मात्र प्रत्याशी सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार ने पर्चा भरा. जबकि उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इसमें भाजपा नेता बाबू सोना श्रृंगारी, संजय मिश्र, मुन्ना झा शामिल हैं.
सभी ने चुनाव कमेटी के अध्यक्ष महादेव चरण द्वारी की उपस्थिति में एक-एक सेट पर्चा भरा. इस संबंध में चुनाव कमेटी के सदस्य शिव शंकर खवाड़े ने कहा कि पहले दिन 20 अक्तूबर से तीन दिनों तक नामांकन पत्र वितरण एवं नामांकन शुरू हो गया. नामांकन पत्रों की जांच कर 23 अक्तूबर को प्रकाशन की जायेगी. 25 तक नाम वापसी की अंतिम तिथि रहेगी. 26 को चुनाव चिह्न आवंटन किया जायेगा. 16 नवंबर शाम सात बजे ही उम्मीदवार प्रचार-प्रसार कर सकेंगे. इसके बाद 18 नवंबर को चुनाव होगा.
चुनाव समाप्ति के बाद मतगणना शुरू हो जायेगी. श्री खवाड़े ने कहा कि अब तक विभिन्न पदों के लिए कुल 20 लोगों ने आवेदन फार्म खरीदा है. मौके पर चुनाव कमेटी के अध्यक्ष महादेव चरण द्वारी, शिवशंकर खवाड़े, तपन चक्रवर्ती, विनय कृष्ण झा, गिरिजा शंकर फलाहारी आदि उपस्थित थे.
किसने किस पद पर किया नामांकन
अध्यक्ष पद- प्रो डाॅ सुरेश भारद्वाज
मंत्री पद- सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार
उपाध्यक्ष पद-बाबू सोना श्रृंगारी, मुन्ना झा, संजय मिश्र.
एक नजर चुनाव की तिथियों पर
-मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि-21.09.2018, दिन के चार बजे
मतदाता सूची पर आपत्ति की तिथि–22.09.2018 से 28.09.2018 तक दिन के एक बजे से पांच बजे तक
– आपत्ति के निष्पादन की तिथि-30.09.2018, दिन के पांच बजे
– वैध मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि-03.10.2018 को दिन के 10 बजे
– नामांकन पत्र वितरण एवं नामांकन तिथि-20.10.2018 से 22.10.2018 दिन के चार बजे से रात्रि आठ बजे तक
-नामांकन जांच एवं वैध नामांकन प्रकाशन-23.10.2018
-नाम वापसी तिथि-25.10.2018 दिन के पांच बजे तक
-अंतिम उम्मीदवारी का प्रकाशन-25.10.2018
-चुनाव चिह्न आवंटन-26.10.2018 शाम छह बजे से
– प्रचार प्रसार समाप्ति तिथि 16.11.2018 शाम सात बजे तक
-मतदान तिथि -18.11.2018 सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक
– मतगणना 18.11.2018 मतदान समाप्ति के पश्चात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें