देवघर : नवमी के दिन ड्यूटी के दौरान सैट-2 के जवान नशे में थे. नंदन पहाड़ के समीप बाइक पार्किंग करने को लेकर कोषागार के एक कर्मी व एक अधिवक्ता से उलझ गये.
मामला आगे बढ़ गया और नशे में धुत सैट-2 के जवान ने कोषागार कर्मी राम मंदिर रोड झौसागढ़ी निवासी अविनाश चंद्र गिरि व अधिवक्ता निखिल के साथ मारपीट की. दोनों के साथ सैट-2 जवान ने बदसलूकी भी की. घटना में अविनाश के आंख के पास गंभीर चोट लगी. उसके आंख बाल-बाल बच गये.अविनाश व निखिल ने मामले की अलग-अलग लिखित शिकायत भी नगर थाने में दी है.
नगर पुलिस ने सैट-2 के जवानों को नगर थाना बुलाकर दोनों से पहचान करायी. उनलोगों ने दो सैट जवानों की पहचान की. इसके बाद एक जवान साजिद काे नगर पुलिस ने मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल भेजा. उससे पिस्तौल-गोली जमा करा लिया गया. नंदन पहाड़ पर उसी जगह एक दिन पूर्व बंपास टाउन निवासी शुभम किंकर के साथ भी सैट जवानों ने बदसलूकी की थी.
पार्किंग की बात पर ही शुभम से भी सैट जवान उलझे थे. पूछे जाने पर नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि सैट जवान को लाइन क्लोज करा दिया गया. सनहा दर्ज कर मामले की छानबीन करायी जा रही है.