22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 मंदिरों में लगेंगे जेनरेटर, सांसद ने निजी फंड से दिये दो करोड़ रुपये

देवघर : सांसद डॉ निशिकांत दुबे अपने निजी फंड से दो करोड़ खर्च कर गोड्डा संसदीय क्षेत्र के 60 मंदिरों में 10 केबीए का प्रदूषणरहित जेनरेटर लगवायेंगे. गोड्डा संसदीय क्षेत्र के देवघर, गोड्डा व जरमुंडी में अवस्थित वैसे 60 मंदिरों में जेनरेटर लगाये जायेंगे, जहां श्रद्धालुओं की नियमित आना-जाना होता है. जेनरेटर लगाने का काम […]

देवघर : सांसद डॉ निशिकांत दुबे अपने निजी फंड से दो करोड़ खर्च कर गोड्डा संसदीय क्षेत्र के 60 मंदिरों में 10 केबीए का प्रदूषणरहित जेनरेटर लगवायेंगे. गोड्डा संसदीय क्षेत्र के देवघर, गोड्डा व जरमुंडी में अवस्थित वैसे 60 मंदिरों में जेनरेटर लगाये जायेंगे, जहां श्रद्धालुओं की नियमित आना-जाना होता है. जेनरेटर लगाने का काम भी शुरू हो गया है.
देवघर व गोड्डा में 25-25 मंदिरों व जरमुंडी में 10 मंदिरों में जेनरेटर लगाये जायेंगे. यह ब्लॉक हेडक्वार्टर के मंदिर के अलावा बड़े मंदिर जहां सालोंभर श्रद्धालु आते हैं, वहां जेनरेटर लगाये जायेंगे. जेनरेटर लगाने के लिए चिह्नित मंदिरों में सीमेंट का प्लेटफाॅर्म बनाने का काम शुरू हो गया है.
इसका उपयोग शादी-समारोह में भी हो सकेगा : इस जेनरेटर का उपयोग मंदिरों में रोशनी का पुख्ता इंतजाम करने के साथ-साथ समय-समय पर आयोजित शादी-विवाह व अन्य समारोह में भी होगा. जेनरेटर के मेंटेनेंस के लिए शादी-समारोहों पर यह जेनरेटर किराये पर उपलब्ध होगा. इससे मंदिरों की आमदनी भी होगी. सांसद ने प्रभात खबर को बताया कि मंदिरों में जेनरेटर लगाने का आइडिया मंदिरों में जाने के क्रम में हुआ.
मंदिरों को आय का कोई साधन नहीं है. वहां के पुरोहितों को नेताओं पर निर्भर रहना पड़ा है. नियम के तहत सांसद मद से मंदिरों को आर्थिक सहयोग नहीं कर सकता हूं. इसलिए निजी फंड से मंदिरों में जेनरेटर लगाने का निर्णय लिया.
देवघर व गोड्डा में 25-25 मंदिर व जरमुंडी में 10 मंदिरों में लगेंगे जेनरेटर
सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित मंदिर के अलावा बड़े मंदिर होंगे रोशन
पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए 10 केबीए का होगा जेनरेटर
जेनरेटर लगाने के लिए जगह-जगह सीमेंट का प्लेटफॉर्म निर्माण शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें