22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर :नौ लोगों ने दिया था हत्याकांड को अंजाम

देवघर :रमेश हरि व मुन्ना सिंह हत्या कांड में गिरफ्तार नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन सुभाष चौक के समीप निवासी विवेक कुमार उर्फ विटू व दुर्गाबाड़ी राउत नगर निवासी राजा को रिखिया थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर इन दोनों को रिखिया पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज […]

देवघर :रमेश हरि व मुन्ना सिंह हत्या कांड में गिरफ्तार नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन सुभाष चौक के समीप निवासी विवेक कुमार उर्फ विटू व दुर्गाबाड़ी राउत नगर निवासी राजा को रिखिया थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया.
कोर्ट के निर्देश पर इन दोनों को रिखिया पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रिखिया पुलिस इन दोनों को रमेश व मुन्ना हत्याकांड का शूटर बता रही है. दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस डबल मर्डर के उद्भेदन का दावा कर रही है. विटू व राजा को रिखिया पुलिस ने देवघर सेंट्रल जेल से पकड़ा है. रिखिया पुलिस के मुताबिक पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि रमेश व मुन्ना हत्याकांड जमीन विवाद से जुड़ा है. 10 जुलाई को गोली मार कर रमेश व मुन्ना की हत्या कर दी गयी थी.
रमेश को विजय ने मारी थी गोली
थाना प्रभारी डॉ संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ में हत्याकांड की कहानी इन दोनों ने बतायी है. उसके तहत नौ लोगों ने मिल कर हत्याकांड को अंजाम दिये थे. रमेश हरि को विजय ने गोली छाती पर मारी थी. वहीं उसके दोस्त मुन्ना पर विटू ने गोली चलायी थी. तीन बाइक पर आठ आदमी थे, जबकि एक ऑटो पर ही दोनों के साथ था.
पहली बाइक में विजय, अरुण व मोहन यादव और दूसरी बाइक पर राजा, विटू व तीसरी बाइक में रोशन, सूरज, राजेश सवार था. ऑटो पर रमेश व मुन्ना के साथ राजेंद्र यादव बैठा था, जो विश्वास में उन दोनों को साथ ले जा रहा था. रोशन, सूरज व राकेश बाइक से घटना की रैकी में लगा था. बाइपास सर्कुलर रोड पर ऑटो से रमेश, मुन्ना व राजेंद्र पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा ही था कि बाएं तरफ से विजय ने रमेश पर गोली चलाया. गोली लगते ही वह गिरा तो मुन्ना उसे उठाने का प्रयास कर रहा था, तभी विटू ने उसपर गोली चला दी.
अरुण ने मिलाया था विजय से विटू को:
पूछताछ के क्रम में बताया कि अरुण मंडल जो विजय के घर में नौकर था, उसी ने विटू से मिलाया. रमेश की हत्या की सुपारी पांच लाख रुपये व पांच कट्ठा जमीन पर तय किया गया. कहा गया था कि पैसा मिश्रा जी देंगे व घटना कब कहां अंजाम देना है, वहीं बताएंगे. उनलोगों को दो दिन बाद मिलने कहा गया था.
बाइक व हथिया पत्थर खदान में फेंक भाग गया था पटना : बताया कि हत्याकांड के बाद कुंडा थाना क्षेत्र के एक पुराना पत्थर खदान में दोनों ने मिलकर बाइक-हथियार फेंक दिया. इसके बाद सभी पटना चले गये. किंतु उसी दिन रांची जाने की बात कहकर विजय वापस हो गया था. करीब 10 दिन पटना में रहा. देवघर का माहौलशांत होने की जानकारी हुई तब दोनों वापस लौटे. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक व हथियार की खोजबीन जारी है.
बासुकिनाथ में दिया गया था हथियार व अग्रिम
रमेश हरि की हत्या में प्रयोग हथियार दो पिस्टल व एक कट्टा बासुकिनाथ में बुलाकर दिया गया था. अग्रिम के तौर पर वहीं 50 हजार रुपये भी दिया था. उस दौरान दो बाइक व दो मोबाइल भी मुहैया कराते हुए कहा गया था कि बाकी सभी बाहर रहेंगे, इसलिए जो भी बात होगी अरुण से होगी. बासुकिनाथ से आने के क्रम में एक लाइन होटल में मुर्गा-दारु की पार्टी चली थी. वहीं हवाई फायरिंग कर हथियार की टेस्टिंग भी की गयी थी.
घटना के एक दिन पूर्व विजय के घर में थी बैठकी
हत्याकांड के एक दिन पूर्व विजय के घर पर बैठकी हुई थी. वहीं दो लाख रुपये देकर सुबह घटना को अंजाम देने की रणनीति बनी थी. तय योजना के अनुसार रमेश को विश्वास में लेकर लाने का जिम्मा राजेंद्र को दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें