17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस से सात माह के वेतन भुगतान की मांग

देवघर: सदर अस्पताल के दैनिक वेतनभोगी कर्मी पिछले छह दिनों से वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को सभी कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के सामने खड़े होकर सिविल सजर्न, डीएस व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी दैनिक कर्मी सीएस कार्यालय पहुंचे. […]

देवघर: सदर अस्पताल के दैनिक वेतनभोगी कर्मी पिछले छह दिनों से वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को सभी कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के सामने खड़े होकर सिविल सजर्न, डीएस व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी दैनिक कर्मी सीएस कार्यालय पहुंचे.

कर्मियों ने वहां सीएस डॉ दिवाकर कामत के समक्ष उग्र प्रदर्शन करते हुए सात महीनों के बकाया वेतन की मांग की. सीएस ने उन्हें शांत कराते हुए कहा कि आप सभी फ्रंट लाइन संस्था के माध्यम से आवें और पैसों का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में पैसों का भुगतान करना संभव नहीं है. फिलहाल आप सभी दैनिक मजदूर के नाते मेरे पास नहीं आवें.

इस बात पर कर्मचारियों ने सीएस की ओर से जारी पत्र को नहीं मानने की बात कहते हुए निकल कर चले आये. प्रदर्शन का नेतृत्व गणोश पोद्दार कर रहे थे. जबकि उसके साथ संतोष राम, बलराम यादव, बप्पी राम, रिंकू यादव, सकुल प्रसाद राय, सुजीत दूबे आदि शामिल थे. ज्ञात हो अस्पताल के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पिछले एक जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं. इस कारण अस्पताल परिसर के विभिन्न वार्डो (इमरजेंसी, मेल न्यू मेल, लेबर वार्ड, महिला वार्ड आदि) में प्रोपर वे में साफ -सफाई नहीं हो पा रही है. नतीजा अस्पताल प्रबंधन एक-दो स्थायी कर्मचारी से काम चला रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें