Advertisement
पीडीएस दुकानदारों को दिल्ली चलने का आह्वान, स्थानीय जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ ने दी जानकारी
देवघर : जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की ओर से 25 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में जेल भरो अभियान चलाया जायेगा. जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष अभय चंद्र झा ने जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों को 11 सूत्री मांगों के समर्थन में 25 सितंबर को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है. श्री झा […]
देवघर : जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की ओर से 25 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में जेल भरो अभियान चलाया जायेगा. जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष अभय चंद्र झा ने जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों को 11 सूत्री मांगों के समर्थन में 25 सितंबर को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है.
श्री झा ने कहा है कि डीलर फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव द्वारा जनवितरण दुकानदारों की समस्या के लिए कई बार भारत सरकार को पत्र दिया गया, बावजूद प्रधानमंत्री ने कोई ध्यान नहीं दिया गया. बाध्य होकर राष्ट्रीय महासचिव विशंभर वसु के आह्वान पर 25 सितंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में देशभर के सभी दुकानदार एकत्रित होकर जेल भरो अभियान में शामिल होंगे.
क्या हैं मांगें
सभी दुकानदारों को खाद्यान्न देना, देश के सभी दुकानदारों को 30 हजार रुपये मानदेय, दो सौ पचास रुपये प्रति क्विंटल खाद्यान्न में कमीशन देना, किरोसिन में प्रति लीटर पांच रुपये कमीशन, चंडीगढ़ व पांडिचेरी से डीवीटी हटाना, दुकानदारों की अनुज्ञप्ति का नवीकरण शुल्क चार सौ रुपये किया जाये, प्रति दुकानदार कम से कम दो सौ क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन, अनाज की गुणवत्ता पर ध्यान दे राज्य सरकार, सभी कार्डधारियों को चीनी का आवंटन मिले, पीओएस मशीन के सामान खराब होने पर राज्य सरकार अपने कोष से वहन करे, पीओएस मशीन में लिंक नहीं रहने पर राज्य सरकार उचित कार्रवाई करे शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement