Advertisement
अब व्हाट्सएप पर करें बिजली बिल संबंधी शिकायत
देवघर : अब आप बिजली बिल से संबंधी शिकायत व्हाट्सएप पर भी कर सकते हैं. इसके लिए विद्युत विभाग की अोर से दो नंबर 9507647336 व 9507647536 जारी किया गया है. इन नंबरों पर उपभोक्ता अपनी समस्या से संबंधित व्हाट्सएप व एसएमएस कर सकेंगे. इस नंबर पर कॉल की सुविधा नहीं होगी. मंगलवार को बिजली […]
देवघर : अब आप बिजली बिल से संबंधी शिकायत व्हाट्सएप पर भी कर सकते हैं. इसके लिए विद्युत विभाग की अोर से दो नंबर 9507647336 व 9507647536 जारी किया गया है. इन नंबरों पर उपभोक्ता अपनी समस्या से संबंधित व्हाट्सएप व एसएमएस कर सकेंगे. इस नंबर पर कॉल की सुविधा नहीं होगी.
मंगलवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता दीनानाथ साहु ने अधिकारियों, एजेंसी व ऊर्जा मित्रों के साथ बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये. इइ ने कहा कि हर सप्ताह समीक्षा बैठक होती है. बैठक में उपभोक्ताअों की बिल संबंधी किसी भी तरह की समस्या हो तो तत्काल उसे दूर किया जाये, ताकि बिल भुगतान के जरिये राजस्व में वृद्धि हो सके.
बैठक में देवघर सब डिवीजन के एई शेखर सुमन, मधुपुर के एई विनोद कुमार, जसीडीह के एई अमित भगत, सारठ के एई राजकमल सहित सभी जेई, बिलिंग एजेंसी के जिला को-अोर्डिनेटर व ऊर्जा मित्रों के सुपरवाइजर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement