11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैब में ई-कांटेंट वीडियो, ई-पाठशाला, वीडियो कॉल, एमडीएम एप्लीकेशन आदि की सुविधा

प्रथम चरण में 150 स्कूल एवं दूसरे चरण में 500 स्कूलों को दिया गया था लाभ ई-विद्या वाहिनी के तहत जिले को 2386 टैब व बायोमीट्रिक उपलब्ध कराया गया देवघर : जिले के सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायाेमीट्रिक में अंगूठा दिखाना होगा. यही नहीं स्कूलों […]

प्रथम चरण में 150 स्कूल एवं दूसरे चरण में 500 स्कूलों को दिया गया था लाभ

ई-विद्या वाहिनी के तहत जिले को 2386 टैब व बायोमीट्रिक उपलब्ध कराया गया
देवघर : जिले के सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायाेमीट्रिक में अंगूठा दिखाना होगा. यही नहीं स्कूलों के हर दिन की प्रत्येक गतिविधियों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके लिए ई-विद्या वाहिनी के तहत तीसरे चरण में मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय से 10 प्रखंड के विद्यालयों के लिए 700 टैब व बॉयोमीट्रिक बांटे गये. टैब के माध्यम से शिक्षकों के हाथों की सभी अंगुलियों का फिंगर प्रिंट लिया जायेगा. इसके बाद उनका अटेंडेंस बायोमीट्रिक में एक्टिवेट किया जायेगा. हर दिन इसी बायोमीट्रिक के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जायेगी.
इसके अलावा टैब में ई-विद्या वाहिनी अपना साॅफ्टवेयर काम करेगा. इसमें ई-विद्या वाहिनी एप्लीकेशन, कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों के लिए ई-कांटेंट वीडियो, ई-पाठशाला फॉर ऑफ लाइन वर्जन, ई-पाठशाला ऑनलाइन वर्जन, वीडियो कॉल एप्लीकेशन, एमडीएम एप्लीकेशन, मंत्र बॉयोमीट्रिक डीवाइस, टेबलेट ओटीजी, जियो एप्लीकेशन फॉर वोल्टी आदि शामिल किया गया है. ई-विद्या वाहिनी के तहत जिले को अबतक 2386 टैब व बायोमीट्रिक उपलब्ध कराया गया था. प्रथम चरण में सभी 10 प्रखंड के 15 स्कूल एवं दूसरे चरण में 50-50 टैब दिया गया था. यह टैब व बॉयोमीट्रिक 200 तक छात्र-छात्राओं वाले स्कूल में एक टैब व एक बायाेमीट्रिक, 201 से एक हजार छात्र-छात्राओं वाले स्कूल में दो टैब व दो बायोमीट्रिक एवं एक हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं वाले स्कूल में तीन टैब व तीन बायोमीट्रिक देने का प्रावधान है.
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ दूर करें शिक्षकों की कमी
डीसी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग, झारखंड शिक्षा परियोजना, साक्षरता, छात्रवृत्ति, साइकिल योजना की समीक्षा
टैक्स वसूली के लिए एसपीएस गंभीर
नोटिस बन कर तैयार
बुधवार को हैंड टू हैंड दी जायेगी नोटिस
आरके मिशन को मिली बुधवार को नोटिस
सात बिल्डिंग में किसी का नहीं भरा है सैफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें