Advertisement
देवघर : मोहनपुर में करौं के साइबर ठग की तलाश
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरदेहिया गांव व मोहनपुर बाजार के साइबर ठगों के मास्टर माइंड के एक दोस्त की तलाश में रविवार को छापेमारी हुई. मास्टर माइंड का दोस्त करौं का रहनेवाला है, वह मोहनपुर से ही साइबर ठगी को अंजाम देता है. मोहनपुर पुलिस जैसे ही छापेमारी के लिए थाने से निकली, […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरदेहिया गांव व मोहनपुर बाजार के साइबर ठगों के मास्टर माइंड के एक दोस्त की तलाश में रविवार को छापेमारी हुई. मास्टर माइंड का दोस्त करौं का रहनेवाला है, वह मोहनपुर से ही साइबर ठगी को अंजाम देता है.
मोहनपुर पुलिस जैसे ही छापेमारी के लिए थाने से निकली, इसकी भनक लगते ही मास्टर माइंडर व उसके दोस्त भाग निकले. पुलिस ने करौं के उक्त साइबर ठग की कार को भी चिन्हित कर लिया है, जिससे वह मोहनपुर आता है.
शनिवार को भी मास्टर माइंड की तलाश में बरदेहिया में छापेमारी हुई थी, लेकिन वह भाग निकला. मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि साइबर ठगों के इस गिरोह में शामिल सभी सदस्यों को चिह्नित किया गया है व इसकी प्रोफाइल तैयार की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मास्टर माइंड ने साइबर ठगी के जरिये अपने घर के हर कमरे में एसी लगाया है व कई महंगी वाहन खरीदी है. इसके अलावा पुलिस जगतपुर के कटला, बसडीहा के पिंकल व घोरमारा के लालू नामक युवक की तलाश साइबर ठगी के मामले में कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement