नहीं पकड़ा गया आरोपित
हजारों में आंकी जा रही है गांजा की कीमत
मिहिजाम : एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी से चितरंजन रेल पुलिस ने छह बंडल पैकिंग किया गया करीब 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन से गांजे की तस्करी की जा रही है. गांजे के बंडल ट्रेन के एस 3 स्लीपर बोगी के टायलेट से बरामद किया है. तस्करों ने इसे टाॅयलेट की छत में लगे प्लाइवुड एवं लोहे की चादर को हटाकर इसमें बंडल को छिपा रखा था. जिसे सामान्य तौर पर देखने पर यह टॉयलेट भी अन्य बोगियों के टायलेट जैसा ही दिखता था. गुप्त सूचना के बाद रेल पीपी प्रभारी किशुन प्रसाद के नेतृत्व में एएसआइ मो अशफाक, कांस्टेबल शशिभूषण चौबे आसनसोल स्टेशन से ही ट्रेन की अलग-अलग बोगियों के टाॅयलेट खंगालने में जुटे थे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी. पड़ताल के दौरान एस 3 बोगी के टाॅयलेट की छत के भीतर देखने पर पुलिस को संदेह हुआ.
