देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही गांव में मारपीट में रघुपति पंडित व उनके भाई बासकी पंडित, बद्रीनारायण पंडित व भतीजा जीवनलाल पंडित के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना में रघुपति व बासकी के सिर फुट गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. रघुपति पंडित ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि रास्ते में किसी अज्ञात ने शौच कर दिया था. इस पर गांव का ही गौरी शंकर पंडित उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज कर रहा था.
BREAKING NEWS
जानलेवा हमला कर सिर फोड़ा, गंभीर रूप से घायल
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही गांव में मारपीट में रघुपति पंडित व उनके भाई बासकी पंडित, बद्रीनारायण पंडित व भतीजा जीवनलाल पंडित के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना में रघुपति व बासकी के सिर फुट गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. रघुपति पंडित […]
मना करने पर गांव के गौरी शंकर पंडित, हंसराज पंडित, दिलिप पंडित, काशी पंडित, बद्री नरायण पंडित, निरंजन पंडित, गोपाल पंडित, जयंत किशोर पंडित, राजू पंडित, सुरेश पंडित, जयप्रकाश पंडित ने लाठी डंडा व धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया. जिसे बचाने पीड़ित की पत्नी भाई बासकी पंडित, बद्री नरायण पंडित व भतीजा जीवनलाल पंडित आये तो उन्हें भी सभी ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया. सभी ने मिलकर उनके घर की दीवार गिरा कर घर में रखे सामान भी बाहर फेंक दिये. आरोपितों ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया व चेन छिनतई कर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement