देवघर : सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में पिछले एक महीने से स्टेरलाइज नहीं किया जा रहा है. जिस कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों में संक्रमण की संभावना हो सकती है. आइसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने बताया कि वार्ड में स्टेरलाइज नहीं करने से काफी दुर्गंध है. जबकि आइसीयू वार्ड को स्टरलाइज करने के लिए प्रत्येक 10 से 15 दिनों में फोरमेलिंग डाला जाता है.
लेकिन लगभग एक माह से फोरमेलिंग नहीं डाला गया है. अस्पताल के आइसीयू में भर्ती होने के बाद प्रत्येक मरीज से प्रतिदिन 50 रुपये चार्ज लिया जाता है. इसके बाद भी आइसीयू का फायदा नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अभी यह वार्ड जेनरल वार्ड से भी अधिक दुर्गंध दे रहा है. अस्पताल प्रबंधन को भी कहा गया है बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है. हालांकि, वार्ड अटेंडेंट का कहना है कि लगभग एक माह से वार्ड में मरीजों की संख्या कम नहीं हुई है. इस कारण वार्ड में फोरमेलिंग नहीं डाला जा सका है.