12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलवार को 1,13,646 कांवरियों ने किया जलार्पण, श्रावणी मेला ढलान पर, भीड़ में कमी

देवघर : सावन की अंतिम सोमवारी बीतने के साथ ही श्रावणी मेला ढलान पर पहुंच चुका है. मेला के 25वें दिन मंगलवार को भीड़ में कमी देखी गयी. इससे जिला प्रशासन ने भी रात की सांस ली. पट खुलने से पहले जहां कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज पहुंच गयी थी, वहीं पट खुलने के एक […]

देवघर : सावन की अंतिम सोमवारी बीतने के साथ ही श्रावणी मेला ढलान पर पहुंच चुका है. मेला के 25वें दिन मंगलवार को भीड़ में कमी देखी गयी. इससे जिला प्रशासन ने भी रात की सांस ली. पट खुलने से पहले जहां कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज पहुंच गयी थी, वहीं पट खुलने के एक घंटे बाद कतार चिल्ड्रेन पार्क तक आकर सिमट गयी. वहीं दोपहर से नेहरू पार्क से इंट्री प्रारंभ कर दी गयी.
इसके बाद शाम चार बजे से मानसरोवर फुट ओवर ब्रिज से ही कांवरियों को सीधे मंदिर तक भेजने की व्यवस्था को बहाल कर दी गयी. हर दिन की तरह मंगलवार को पट खुलने के साथ ही कांचा जल पूजा के बाद सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा ने सरकारी पूजा संपन्न की. इसके बाद सुबह चार बजे आम कांवरियों के लिए अरघा से जलार्पण प्रारंभ किया गया. शाम छह बजे तक कुल 1,13,646 कांवरियों ने बाबा मंदिर में जलार्पण किया. इसमें मुख्य अरघा से 89886 व बाह्य अरघा से 20440 जलार्पण शामिल है. वहीं शीघ्रदर्शनम कूपन के जरिये 3320 कांवरियों ने सीधे प्रशासनिक भवन से प्रवेश कर मंदिर में जाकर जलार्पण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें