Advertisement
छह माह में ही टूट गयी 20 करोड़ की सड़क, एक दागी इंजीनियर के सिंडिकेट से हुआ है काम
देवघर : पथ निर्माण विभाग से निर्मित पर्यटन स्थल बुढ़ई से जमुआ होते हुए बिहार सीमा तक जानेवाली नयी सड़क छह माह में भरभरा कर टूट गयी है. सात सितंबर 2016 को श्रम मंत्री राज पलिवार ने करीब 20 करोड़ रुपये की लागत वाली इस सड़क का शिलान्यास किया था. पुल के साथ 9.90 किलोमीटर […]
देवघर : पथ निर्माण विभाग से निर्मित पर्यटन स्थल बुढ़ई से जमुआ होते हुए बिहार सीमा तक जानेवाली नयी सड़क छह माह में भरभरा कर टूट गयी है. सात सितंबर 2016 को श्रम मंत्री राज पलिवार ने करीब 20 करोड़ रुपये की लागत वाली इस सड़क का शिलान्यास किया था. पुल के साथ 9.90 किलोमीटर लंबी इस सड़क का कार्य 14 माह में पूरा हुआ.
अब छह माह में ही सड़क जवाब दे गयी. बुढ़ई पहाड़ से कुछ दूर पहले सड़क इस तरह टूटी है, जैसे कोई त्रासदी या भूकंप आया हो. विभाग ने बेहतर बनाने के लिए इस सड़क की चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का प्राक्कलन तैयार किया था, लेकिन सड़क कितनी मजबूत बनी थी यह तस्वीर ही बयां कर रही है.
करीब 100 फीट तक सड़क कहीं टूटी गयी है तो कहीं गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क इस तरह से धंसी है जैसे अलकतरा के नीचे केवल मिट्टी ही डालकर छोड़ दी गयी है. 20 करोड़ की सड़क की यह हालत इसमें प्रयोग किये गये मेटेरियल की गुणवत्ता के साथ-साथ अभियंताओं की निगरानी पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
क्या सड़क में मापदंड के अनुसार मेटेरियल नहीं लगाये थे, क्या मेटेरियल की जांच केवल कागज पर ही कर ली गयी थी. इन सभी बिंदुओं पर जवाब अब पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement