7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केनाल निर्माण में ठेकेदार ने उखाड़ दिये 170 खैर व पलाश के पेड़

देवघर : पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक तरफ जहां पूरे देश में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ केनाल निर्माण के लिए ठेकेदार ने 170 पेड़ उखाड़ दिये. यह पेड़ वन विभाग की ओर से जसीडीह के फूटाबांध गांव में लगाये गये थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे वनकर्मियों […]

देवघर : पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक तरफ जहां पूरे देश में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ केनाल निर्माण के लिए ठेकेदार ने 170 पेड़ उखाड़ दिये. यह पेड़ वन विभाग की ओर से जसीडीह के फूटाबांध गांव में लगाये गये थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे वनकर्मियों ने मौके से एक पाेकलेन जब्त किया है तथा जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह ने बताया कि पुनासी परियोजना के कैनाल निर्माण कार्य को लेकर हरदेव सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी की ओर से कैनाल निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर कर्मियों द्वारा बगैर अनुमति प्राप्त कर पोकलेन लगाकर गांव में लगे 170 खैर व पलाश के पेड़ को उखाड़ कर फेंक दिया है. इसकी जानकारी वनकर्मी को मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंच कर पदाधिकारी की मौजूदगी में पाेकलेन को जब्त किया गया.
इस दौरान पाेकलेन चालक भागने में सफल रहा. साथ ही इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी गयी है. मामले में वनकर्मी प्रकाश राणा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी हो की पुनासी परियोजना के निर्माण कार्य को लेकर वन विभाग अनापत्ति पत्र दिया था, लेकिन विभाग के पेड़ को उखाड़ने की अनुमति नहीं दी गयी है. ठेकेदार अपने मनमुताबिक पेड़ को उखाड़ कर फेंक दिया है. बीते कई साल पूर्व क्षेत्र में वन विभाग की ओर से हजारों खैर के पौधा लगाये गये थे, जिसे नष्ट कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें