Advertisement
हम देवघर के बच्चे हैं इंजेक्शन से नहीं डरते हैं
देवघर : भारत सरकार की ओर से चलायी जा रही मिजिल्स तथा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को स्कूलों में बच्चों को टीका लगाया गया. इस अभियान में बच्चों ने जिस बहादुरी के साथ इंजेक्शन लगवाया, सभी दंग रह गये. मैत्रेय स्कूल में बच्चों ने एमआर (MR) की आकृति में खड़ा होकर अभियान के […]
देवघर : भारत सरकार की ओर से चलायी जा रही मिजिल्स तथा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को स्कूलों में बच्चों को टीका लगाया गया. इस अभियान में बच्चों ने जिस बहादुरी के साथ इंजेक्शन लगवाया, सभी दंग रह गये. मैत्रेय स्कूल में बच्चों ने एमआर (MR) की आकृति में खड़ा होकर अभियान के सफल होने का संदेश दिया.
स्कूल के निदेशक सोमदत्त मिश्रा की ओर से अभिभावकों के साथ टीकाकरण को लेकर बैठक भी की गयी थी. अभिभावकों के बीच पब्लिक हेल्थ मैनेजर नितेश कुमार ने टीकाकरण के बारे में जानकारी दी. बताते चलें कि टीकाकरण के बाद बच्चों को सर्टिफिकेट पूरा कार्यक्रम जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील त्रिपाठी की निगरानी में एएनएम प्रिया कुमारी, सुधा सुमन तथा जूली कुमारी के सहयोग से संचालित किया गया.
आरके मिशन विद्यापीठ में भी हुआ टीकाकरण : आरके मिशन विद्यापीठ के विवेकानंद अॉडिटोरियम में भी छात्रों का टीकाकरण भी किया गया. सीएस डॉ कृष्ण कुमार व डीआरसीएचअो डॉ सुधीर प्रसाद ने विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद महाराज सहित विद्यापीठ के सन्यासी, आचार्य व छात्रों को टीका से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.
इस अवसर पर विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज, चीफ वार्डन स्वामी अरुणात्मानन्द, सुनील मणी त्रिपाठी, डीपीएम नीरज कुमार भगत, राजेश कुमार मिश्रा, राहुल कुमार सहित विद्यापीठ के कक्षा छह से 10वीं तक के सैकड़ों छात्र मौजूद थे. कार्यक्रम को अंग्रेजी के शिक्षक कंचन बनर्जी को-अॉर्डिनेट कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement