Advertisement
भूले-भटके कांवरियों को घर तक पहुंचायेगा प्रशासन
देवघर : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शुरू किये गये फूडिंग व ट्रैवलिंग सहायता शिविर का उद्घाटन डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आरमित्रा प्लस टू स्कूल कैंपस में किया. डीसी ने कहा कि सहायता शिविर में भूले-भटके कांवरियों व परिजनों से बिछड़े लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने व आर्थिक सहयोग देने की व्यवस्था की गयी […]
देवघर : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शुरू किये गये फूडिंग व ट्रैवलिंग सहायता शिविर का उद्घाटन डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आरमित्रा प्लस टू स्कूल कैंपस में किया. डीसी ने कहा कि सहायता शिविर में भूले-भटके कांवरियों व परिजनों से बिछड़े लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने व आर्थिक सहयोग देने की व्यवस्था की गयी है. भूले-भटके कांवरियों को बाबा मंदिर की ओर से एक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा.
प्रमाण पत्र के आधार पर शिविर से कांवरियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे टिकट की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक सहयोग दिया जायेगा. जिला लॉजिंग कमेटी द्वारा शिविर को राशि उपलब्ध करायी गयी है. भूले-भटके कांवरियों को सुविधा देने के लिए तीन पालियों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसका भी ख्याल रखा जायेगा कि भूले-भटके कांवरियों को पंडा से मिलाने व स्थानीय परिचतों से मिलाने का प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर डीपीआरओ रवि कुमार, एडीपीआरओ रोहित कुमार आदि उपस्थित थे.
रोती बच्ची ने कहा, … पापा नहीं मिल रहे हैं
देवघर : सूचना सह सहायता केंद्र अपने स्लोगन ‘बिछुड़ों को हम मिलाते हैं’ के अनुरूप काम कर रहा है. मंगलवार को एक बच्ची को बैद्यनाथ धाम स्टेशन के समीप बिलख-बिलख कर रोती मिली. जब इस बच्ची से रोने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि उसके पापा नहीं मिल रहे हैं. उसे अपने पापा के पास जाना है. जिसके बाद उसे बैद्यनाथ धाम स्टेशन स्थित सूचना केंद्र ले जाया गया. जहां सूचनाकर्मियों ने सूचना प्रचारित की तथा काफी मशक्कत के बाद बच्ची को उसके पिता से मिला दिया गया.
अपने पिता को देखते ही बच्ची का चेहरा खिल उठा. बच्ची के पिता ने कहा कि प्रतिवर्ष श्रावणी मेला में वे बिहारशरीफ से यहां बाबा को जलार्पण करने आते हैं. जलार्पण के बाद बैद्यनाथ धाम स्टेशन के वेटिंग रूम में करने के दौरान उन्हें गहरी नींद आ गयी. जिससे उन्हें पता ही नहीं चला कि बच्ची कब वहां से इधर-उधर हो गयी. प्लेटफार्म पर भीड़ में उन्हें नहीं पाकर रोेने लगी. ऐसे में वहां के सूचना केंद्र केे ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से उसे पता चला कि उसकी छोटी सी बच्ची बैद्यनाथ धाम स्टेशन के सूचना केंद्र में है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में परिवार के पांच लोगों की हत्या और दो की आत्महत्या की पुष्टि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement