Advertisement
मॉब लिंचिंग में एक कौम को बनाया जा रहा निशाना, यह देश हित में नहीं
देवघर : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुबोधकांत सहाय शुक्रवार की शाम देवघर पहुंचे. गुरु पूर्णिमा के अवसर उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ से देश में शांति स्थापित करने की कामना की है. उन्होंने देश में हावी हो रही दानवी शक्तियों के विध्वंस की भी कामना की. पत्रकारों से कहा कि […]
देवघर : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुबोधकांत सहाय शुक्रवार की शाम देवघर पहुंचे. गुरु पूर्णिमा के अवसर उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ से देश में शांति स्थापित करने की कामना की है. उन्होंने देश में हावी हो रही दानवी शक्तियों के विध्वंस की भी कामना की. पत्रकारों से कहा कि देशभर में दो चीजें चल रही है.
संगठित रूप से एक कौम के साथ मॉब लिंचिंग की घटनाएं घट रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है तथा देशहित में नहीं है. झारखंड के बालूमाथ से लेकर संताल परगना के गोड्डा के बीच कई सारी घटनाएं घटी है, इसमें दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवायी है. अब यह रोग देश के दूसरे राज्यों मध्य प्रदेश व ताजा घटना राजस्थान के अलवर तक पहुंच गया. हद तो तब हो गयी जब भाजपा नीत मध्य प्रदेश की सरकार मॉब लिंचिंग के दोषी को मंत्री पद पर सुशोभित कर दिया.
अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी इन घटनाअों पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि इन घटनाअों में होने वाली मौत के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है. चूंकि देश के संविधान के संघीय ढांचे में यह निहित है कि लोगों को सुरक्षा प्रदान करना राज्य की जिम्मेवारी बनती है. दोनों चीजें झारखंड में ब्रेक डाउन हो चुकी है. यही वजह है कि बालूमाथ से लेकर गोड्डा की घटनाअों में अब तक 38 लोगों की जानें जा चुकी है. दूसरी तरह की घटनाएं सोसाइटी में शांत रहने वाले समाज के साथ घट रही है.
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मदर टेरेसा से पुरस्कार तक वापस लेने की बात कह डाली. यह दर्शाता है कि इस होड़ में कौन ज्यादा आगे बढ़कर बातें कह सकता है. यह चिंतनीय है, देशहित में इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. इस अवसर पर देवघर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय सहित कई अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement