Advertisement
इंस्टाग्राम में फाेटो अपलोड करनेवाला कानपुर में पकड़ाया
देवघर : बिना इजाजत के देवघर के एक कांग्रेसी नेता की पत्नी का फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम में अपलोड करने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से विकास राय उर्फ विकास सोनवानी को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में रिमांड एडवोकेट ने पूछताछ की, पश्चात न्यायालय के निर्देश […]
देवघर : बिना इजाजत के देवघर के एक कांग्रेसी नेता की पत्नी का फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम में अपलोड करने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से विकास राय उर्फ विकास सोनवानी को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में रिमांड एडवोकेट ने पूछताछ की, पश्चात न्यायालय के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय कारा देवघर भेज दिया गया. इन पर महिला की तस्वीर पोस्ट करने आइटी एक्ट की धारा लगायी गयी है. आरोपित के साथ उनके माता-पिता भी साथ आये थे.
क्या है मामला
मालूम हो कि घटना के संबंध में उक्त कांग्रेसी नेता ने फोटो अपलोड करने वाले विकास रॉय के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि उनकी पत्नी के नाम से इंस्टाग्राम में एकाउंट है. पांच जुलाई को पता चला कि पत्नी के इंस्टाग्राम एकाउंट में आरोपित ने बिना इजाजत के उनकी पत्नी का फोटो अपलोड कर दिया.
इसके पूर्व भी विकास ने कांग्रेसी नेता की पत्नी का फोटो अपलोड किया था. कांग्रेसी नेता ने आरोपित के मोबाइल पर संपर्क कर उनसे अपलोड की गयी तस्वीर हटाने का आग्रह किया था. इसके बाद उसने कांग्रेसी नेता की पत्नी की तस्वीर इंस्टाग्राम से हटा दिया. पुनश्च पांच जुलाई को आरोपित ने कांग्रेसी नेता की पत्नी का फोटो इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया.
पुन: आरोपित से फोन कर पूछा गया तो आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसने कांग्रेसी नेता की पत्नी की फोटो इंस्टाग्राम से हटाने से इन्कार कर दिया. साथ ही धमकी दी कि अगर दोबारा फोटो हटाने की बात कही तो दूसरे सोशल नेटवर्क पर भी तुम्हारी पत्नी का फोटो वायरल कर देगा. दर्ज एफआइआर में कहा है कि आरोपित से उसका व उनकी पत्नी का कोई परिचय नहीं है और न ही कोई संबंध है. इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड हो जाने से उसकी पत्नी मानसिक तौर पर परेशान है. इससे उनकी पत्नी के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है. आशंका जतायी है कि आरोपित किसी दूसरे सोशल साइट पर भी उसकी पत्नी की फोटो अपलोड कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement