Advertisement
सत्संग नगर में युवक की मोबाइल छिनतई
देवघर : दत्संग आश्रम के समीप एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था, तभी ट्रिपल लोड बाइक सवार उसके करीब पहुंचा. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने मोबाइल छिनतई कर ली. इसके बाद वे लोग आगे रोहिणी की तरफ तेज गति में भाग निकले. इस संबंध में सुभ्रांशु सुमन ने ट्रिपल लोड […]
देवघर : दत्संग आश्रम के समीप एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था, तभी ट्रिपल लोड बाइक सवार उसके करीब पहुंचा. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने मोबाइल छिनतई कर ली. इसके बाद वे लोग आगे रोहिणी की तरफ तेज गति में भाग निकले. इस संबंध में सुभ्रांशु सुमन ने ट्रिपल लोड अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराया है.
जिक्र है कि 21 जुलाई की रात्रि 10:45 बजे आश्रम के समीप वह मोबाइल पर बातचीत करते हुए टहल रहा था. तभी बाइक सवार युवकों ने उसकी रेडमी-4 मोबाइल फोन की छिनतई कर ली. 21 जुलाई को ही देवघर स्टेशन के समीप रांगा मोड़ निवासी नितेश कुमार की मोबाइल इसी स्टाइल में बाइक सवार युवकों ने झपटमारी की थी. इसके पूर्व सत्संग में ही एक युवती की आइफोन बाइक सवार युवकों ने छिनतई कर ली थी. किसी मामले में पुलिस ने कोई सुराग अब तक नहीं खोज सका है.
युवती गायब
देवघर. जसीडीह थाना क्षेत्र से युवती के गायब होने को लेकर परिजनों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. 16 मई को युवती घर से बैंक जाने की बात कह कर घर से निकली थी जो देर रात तक वापस नहीं आयी. परिजनों ने बदनाटिल्हा मुहल्ले के सोनू दूबे पर बहलाकर ले जाने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement