Advertisement
900 पाउच शराब जब्त, चार गिरफ्तार
देवघर : कोलकाता सीआइबी (क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच) हेडक्वार्टर टीम ने रविवार को जसीडीह रेलवे परिसर में छापेमारी कर चार अंतरराज्यीय शराब कारोबारी को दबोच लिया. उनके पास से 900 पाउच देसी मसालेदार शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपित समेत शराब जीआरपी को सौंप दिया है. गिरफ्तार शराब कारोबारियों में बिहार के बेगूसराय अंतर्गत टाउनशिप एरिया […]
देवघर : कोलकाता सीआइबी (क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच) हेडक्वार्टर टीम ने रविवार को जसीडीह रेलवे परिसर में छापेमारी कर चार अंतरराज्यीय शराब कारोबारी को दबोच लिया. उनके पास से 900 पाउच देसी मसालेदार शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपित समेत शराब जीआरपी को सौंप दिया है. गिरफ्तार शराब कारोबारियों में बिहार के बेगूसराय अंतर्गत टाउनशिप एरिया जेके स्कूल रोड निवासी संजू देवी, कृष्णा देवी, पवन देवी व एक 15 वर्षीय नाबालिग शामिल हैं. पुलिस ने चारों आरोपितों को मधुपुर रेलवे न्यायालय भेज दिया है.
देर रात में की गयी छापेमारी: जानकारी के अनुसार, सीआइबी टीम को सूचना थी कि जसीडीह, मधुपुर मथुरापुर, शंकरपुर से बिहार के कई कारोबारी शराब लेकर प्रतिदिन ट्रेन से बिहार जाते हैं. सूचना के बाद टीम में शामिल पारेश बेहरा, एके मांझी, गोखुल विश्वा, ए चौधरी व एस मंडल ने जसीडीह आरपीएफ के सहयोग से रेलवे परिसर में देर रात में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान चार लोगों को 12 बोरा में भरे लगभग नौ सौ पाउच के साथ गिरफ्तार कर लिया.
आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कई माह से इस कारोबार को सरगना की मदद से कर रहा है. वहीं पुलिस को देखते ही सरगना स्टेशन से फरार हो गया है. इस दौरान कारोबारी का मोबाइल टीम के कब्जे में होने के कारण एक दूसरे सदस्य को भनक तक नहीं लग पायी.
पांच दिन पहले भी जब्त हुई थी शराब: जानकारी हो कि हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड पर पांच दिन पूर्व झाझा, जमुई व किउल स्टेशन पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब के साथ कई युवकों गिरफ्तार किया था. छापामारी टीम में इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन समेत आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
प्लेटफॉर्म संख्या पांच से भी शराब बरामद: इधर, एक अन्य मामले में शनिवार की रात को जसीडीह आरपीएफ ने स्टेशन परिसर के प्लेटफाॅर्म संख्या पांच से पांच थैले में रखे देसी मसालेदार शराब बरामद किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर शराब जब्त की गयी. इसमें पांच थैले में 246 पाउच देसी मसालेदार शराब थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement