Advertisement
सोशल मीडिया में लोगों ने सांसद को बनाया निशाना
देवघर : शहर के लक्ष्मीपुर चौक स्थित श्री बैद्यनाथधाम संस्कृत विद्यालय पुस्तकालय को नये सिरे से बनाने की गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने नौ अक्तूबर 2017 को घोषणा की थी. सांसद ने राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय बैठक के बाद यह घोषणा की थी. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में भी कहा था कि देवघर […]
देवघर : शहर के लक्ष्मीपुर चौक स्थित श्री बैद्यनाथधाम संस्कृत विद्यालय पुस्तकालय को नये सिरे से बनाने की गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने नौ अक्तूबर 2017 को घोषणा की थी. सांसद ने राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय बैठक के बाद यह घोषणा की थी. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में भी कहा था कि देवघर में संस्कृति व संस्कृत का अलख जलाने वाले बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय का काम इसी महीने शुरू हो जायेगा. लेकिन, नौ महीने बीत जाने के बाद भी काम चालू नहीं होने पर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये सांसद डॉ निशिकांत दुबे को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
देवघर के प्रकाश भारद्वाज ने श्री बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय को टैग कर अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि आदरणीय सांसद महोदय द्वारा श्री बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय बनाने की घोषणा करने के नौ माह बीत जाने के बाद भी कार्य की शुरुआत नहीं हो पाया. आदरणीय सांसद महोदय से हमलोग जानना चाहते हैं कि कौन सी अदृश्य शक्ति इस कार्य को राेक रही है. वैसे सांसद के निर्देश पर भवन प्रमंडल के अभियंताओं ने सर्वे कर संस्कृत पुस्तकालय निर्माण के लिए 50 लाख रुपये का प्राक्कलन भी तैयार कर लिया है, लेकिन फंड उपलब्ध नहीं कराये जाने पर काम चालू नहीं हो सका.
किसने पोस्ट में क्या कहा
महेश कुमार मिश्रा : सपनों के सौदागर. अमर चांद : क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा. मनीष कुमार द्वारी : कसमे वादे प्यार वफा सब बाते हैं, बातों का.दीपक सिंह राजपूत : इनसे कम से कम ऐसी आश न थी. प्रकाश भारद्वाज : हमें भी दीपक जी.पप्पू द्वारी : बड़े लोगों को याद ही तो नहीं रहती, पर वायदे करने से बाज नहीं आते. शिवम मिश्रा : गजब करते हैं आपलोग, मत भूलिये हम उस दौर में रह रहे हैं जहां विकास का एकमात्र पैमाना घोषणा करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement