पतरो नदी में नहाने गये छात्र की डूब कर हुई मौत
Advertisement
30 घंटे बाद निकला शादाब का शव
पतरो नदी में नहाने गये छात्र की डूब कर हुई मौत पांच दोस्तों के साथ गया था गुरुवार को नहाने आक्रोशित लोगों ने नदी घाट पर किया हंगामा आज कार्मेल स्कूल में शोकसभा के बाद छुट्टी घोषित श्रम मंत्री राज पलिवार व पूर्व मंत्री हाजी हुसैन भी पहुंचे नदी घाट मधुपुर : गुरुवार को दोस्तों […]
पांच दोस्तों के साथ गया था गुरुवार को नहाने
आक्रोशित लोगों ने नदी घाट पर किया हंगामा
आज कार्मेल स्कूल में शोकसभा के बाद छुट्टी घोषित
श्रम मंत्री राज पलिवार व पूर्व मंत्री हाजी हुसैन भी पहुंचे नदी घाट
मधुपुर : गुरुवार को दोस्तों के साथ पतरो नदी के लोढाजोर घाट पर नहाने गये नबी बक्श रोड निवासी 15 वर्षीय शादाब अख्तर का शव 30 घंटे बाद शुक्रवार शाम को नदी से निकला जा सका. शादाब अपने पांच दोस्तों के साथ घर से सुबह नौ बजे निकला था. सभी ने स्थानीय मैदान में क्रिकेट खेला. इसके बाद घर में किसी को बिना बताये पांचों दोस्त 10 किलोमीटर दूर पतरो नदी के लोढाजोर पुल पर नहाने गये. पुल के ऊपर से कई दोस्तों ने नदी में छलांग लगा कर नहाना शुरू कर दिया. कुछ लोग सीधे नदी में उतरे. पुल के पिलर के पास पानी की गहराई काफी अधिक थी. नहाने के क्रम में ही शादाब वहीं डूब गया.
डूबने के बाद दोस्तों ने छिपा दिया कपड़ा
इसके बाद उसके अन्य दोस्तों ने उसका साइकिल व कपड़ा नदी के ही बालू में छिपा दिया और घर लौट आये. शादाब जब शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके पिता मौलाना मुस्लिम अख्तर सिवानी समेत घर के अन्य सदस्यों ने खोजबीन शुरू की. शादाब के दोस्तों से काफी पूछताछ के बाद बताया कि वे लोग नदी में नहाने गये थे और वहीं से वह गायब हो गया. घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद गुरुवार रात से ही आसपास के लोगों के साथ वे लोग लोढाजोर नदी घाट पहुंचे. नदी के पास जेनेरेटर व बल्ब लगा कर मधुपुर के तलाश शुरू हुई. रात को 5-6 घंटे तक नदी में उसकी तलाश की गयी. लेकिन कहीं से भी वह बरामद नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर मधुपुर एसडीओ नंद किशोर लाल, एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, सीओ अनंत कुमार झा, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी आदि पहुंचे और नदी में काफी देर तक शादाब की तलाश में जमे रहे. इस क्रम में नदी में जाल भी फेंका गया. इसके बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी.
धनबाद से आये गोताखोरों ने ढूंढा शव
शुक्रवार सुबह प्रशासन ने धनबाद के मुनीडीह के चार गोताखोरो से संपर्क किया. सभी गोताखोर दोपहर तीन बजे नदी पहुंचे. शव मिलने में विलंब होने के कारण स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार भी नदी घाट पहुंचे. शाम पांच बजे गोताखोरों ने शादाब के शव को नदी के पिलर के पास से निकाला. उसका शव निकलते ही परिजन रोने-बिलखने लगे.
पिता ने कहा, किसी से कोई शिकायत नहीं
उधर, घटना को लेकर मृतक के पिता मौलाना मुस्लिम अख्तर सिवानी ने एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर व सीओ अनंत कुमार झा के समक्ष कहा कि इसमें किसी बच्चे का कोई दोष नहीं है. सभी नहाने गये थे और हादसा हो गया होगा. उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है और वे शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करना चाहते है. मामले में पुलिस ने उसके दो दोस्तों से पूछताछ की है. शादाब दो भाइयों में छोटा था. वह कार्मेल स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. घटना के वक्त उसकी मां अपने मायके सिवान में थी. बडा भाई भी मुंबई में था. सूचना के बाद दोनों ही मधुपुर के लिए रवाना हो गये है. शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में नदी घाट पर लोग जमे रहे. प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी भी कैंप करते रहे. मौके पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर इंचार्ज, सीओ के अलावे नप उपाध्यक्ष जियाउल हक, अधीर चंद भैया, वार्ड पार्षद नैकी खातून, विवेक बथवाल आदि कई लोग मौजूद थे.
गुरुवार को डूब कर दो युवकों की हुई थी मौत
नहाने के क्रम में ही गुरुवार को दलहा पंचायत के बकुलिया जोरिया स्थित झरना में पुरनी सिंघो के राउतडीह निवासी युवक प्रमोद राउत व विक्की राउत की झरना में डूबकर मौत हो गयी थी. जबकि तीसरा दोस्त किसी तरह भाग गया था.
कार्मेल स्कूल में होगी शोकसभा
शादाब के स्कूल कार्मेल स्कूल में शनिवार को शोकसभा आयोजित की जायेगी. उसके बाद स्कूल बंद रहेगा. यह जानकारी स्कूल की ओर से परिजनों को वाट्सएप से भेजी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement