Advertisement
विपक्षी नेताओं ने सड़क पर उतर कर दिखायी पूरी ताकत
मधुपुर : भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के विरोध में विपक्षी दलों के झारखंड बंद का मधुपुर में मिलाजुला असर दिखा. सुबह आठ बजे से ही झामुमो नेता व पूूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी समेत विपक्षी दलों के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये और लोगों से दुकान बंद रखने की अपील की. समर्थकों […]
मधुपुर : भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के विरोध में विपक्षी दलों के झारखंड बंद का मधुपुर में मिलाजुला असर दिखा. सुबह आठ बजे से ही झामुमो नेता व पूूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी समेत विपक्षी दलों के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये और लोगों से दुकान बंद रखने की अपील की. समर्थकों ने देवघर-मधुपुर पथ को डालमिया कूप के निकट आधा घंटा जाम कर दिया. प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझा कर आवागमन चालू कराया.
वहीं बंद समर्थकों ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया. समर्थक ट्रेन के इंजन पर चढ़ गये और नारेबाजी करने लगे. आरपीएफ व रेलवे के अधिकारियों के अलावा एसडीओ एनके लाल ने समझा-बुझा कर ट्रेन को खुलवाया. मधुपुर में 10 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. स्टेशन पर भी दंडाधिकारी तैनात थे व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
इधर सुबह के समय अधिकतर दुकानें बंद दिखीं, लेकिन प्रशासन ने साढ़े 10 बजे तक पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के अलावा झाविमो के सहीम खान, पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता अशोक वर्मा, अमेरिका यादव, उमेश रजक, मुकेश पासवान, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष श्याम, फैयाज कैशर, अनिल राव, राजद के अरविंद सिंह यादव, सऊद अंसारी, सीपीआइ के प्रभु नारायण सिंह, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, जय प्रकाश मंडल, आबुताबिल अंसारी, नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू, उपाध्यक्ष जियाउल हक समेत 142 कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया. इसके बाद धीरे-धीरे कर बाजार की अधिकतर दुकानें खुल गयीं. बंद के दिन विभिन्न बैंक समेत सभी सरकारी कार्यालय खुले रहे और सामान्य दिनों की तरह काम काज हुए. हालांकि कई निजी विद्यालयों ने एक दिन पूर्व ही छुट्टी घोषित कर दी थी.
इधर बंद को लेकर एसडीओ नंद किशोर लाल, एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर, सीओ अनंत कुमार झा, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, लाल बहादुर साह आदि अधिकारी व पुलिस बल वज्र वाहन व आंसू गैस लेकर किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैनात थे.
रेल रोकने को लेकर मामला हुआ दर्ज : मधुपुर. पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन बाधित करने को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने बंद समर्थकों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें जेवीएम के सहीम खान, कांग्रेस के फैयाज कैशर, नप उपाध्यक्ष जियाउल हक, आरजेडी के सऊद अंसारी समेत 250 अज्ञात को आरोपित बनाया है. बताया गया कि बंद समर्थक झंडा-बैनर लेकर स्टेशन के अंदर घुस आये, जनशताब्दी ट्रेन को रोक कर इंजन पर चढ़ गये और पटरी पर खड़ हो गये.
करौं व मारगोमुंडा में बंद का दिखा असर : करौं / मारगोमुंडा. भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में बंद का मारगोमुंडा में असर दिखा. बाजार पूरी तरह से बंद रहा. जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सोहन मुर्मू व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साह के नेतृत्व में मधुपुर-लहरजोरी पथ को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया. तकरीबन दो दर्जन बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. मौके पर सोहराब अंसारी, उप प्रमुख डुगू टुडू, मो शमीम, प्रदीप नापितआदि मौजूद थे.
वहीं करौं में भी झारखंड बंद का असर दिखा और बाजार बंद रहा. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कंगुल मरांडी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, जेवीएम के प्रखंड अध्यक्ष पारस कुमार महतो के नेतृत्व में बंद समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतर गये और बाजार बंद करा दिया. बीआरसी केंद्र में चल रहे प्रशिक्षण को भी बंद करा दिया. बीडीओ अमलजी व थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह ने दोपहर को 35 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया. दोपहर के बाद बाजार खुले. मौके पर जितेंद्र यादव, राजू सिंह, आशीष आचार्य, गोपाल ओझा, भागीरथ गोस्वामी, आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement