देवघर : शहर के मुहल्लों व गलियों से कचरे का उठाव नहीं होने की शिकायतों को दूर करने व शहर को साफ रखने के लिए निगम अब आधुनिक तरीका अपनायेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. निगम के सीइओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा उठाव पर निगरानी रखने के लिए पहले चरण में शहर के 60 हजार प्वाइंट्स पर चिप लगाये जायेंगे. घर-घर हर दिन की सफाई की निगरानी चिप से होगी. इसका एक कंट्रोल रूम होगा, जिसमें हर दिन का डाटा कलेक्शन होगा.
Advertisement
चिप बतायेगी कचरा उठा या नहीं
देवघर : शहर के मुहल्लों व गलियों से कचरे का उठाव नहीं होने की शिकायतों को दूर करने व शहर को साफ रखने के लिए निगम अब आधुनिक तरीका अपनायेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. निगम के सीइओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा उठाव पर निगरानी रखने के लिए पहले चरण […]
निगम को मिलती रहेगी जानकारी : शहर की सफाई पर कंप्यूटराइज्ड सिस्टम तैयार किया जा रहा है.
चिप बतायेगा…
इसके तहत घर-घर डिवाइस लगायी जायेगी. इसमें कचरा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी से जुड़ी हर जानकारी होगी. इस सिस्टम के माध्यम से निगम के अधिकारी अपने कार्यालय से सीधे शहर के कचरा उठाव से अपडेट होते रहेंगे. कहां कचरा उठ रहा है, कहां नहीं, सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं, नहीं कर रहे हैं. सब बैठे-बैठे जानकारी मिलते रहेगी. इसके लिए नोएडा की कंपनी द्वारा 60 हजार इलेक्ट्रॉनिक चिप मंगाये गये हैं.
कचरा उठाव के साथ मिलेगा सिग्नल
निगम के सीइओ ने बताया कि इस चिप को लगाने के लिए कंपनी व निगम के अधिकारी के साथ एक सप्ताह के अंदर टीम का गठन किया जायेगा. टीम निगम क्षेत्र के सभी घरों में जाकर चिप लगायेगी. साथ ही उस इलाके में कचरा उठाव करने वाले के पास भी चिप रहेगा. इसके अलावा कचरा उठाव वाले गाड़ी में भी डिवाइस लगा होगा. कचरा उठाने के साथ ही इसका सिग्नल मिलेगा व कचरे को गाड़ी में डालने के बाद पुन: सिग्नल देगा. इस सिस्टम से शहर की सफाई व्यवस्था पर विभाग की पूरी तरह निगरानी होगी. साथ ही ईमानदारी से काम नहीं करने वाले पर भी विभाग नजर रख सकेगा.
तैयार किया जा रहा कंप्यूटराइज्ड सिस्टम
नोएडा की कंपनी घर-घर लगायेगी चिप
पहले चरण में निगम ने मंगाये 60 हजार डिवाइस
ईमानदारी से काम नहीं करनेवालों की हो सकेगी निगरानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement