14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : बाल विवाह रोकने के लिए समाज को सामूहिक रूप से आगे आना होगा: डीसी

बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया

प्रमुख संवाददाता, देवघर : समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के उन्मूलन, बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह बाल विवाह मुक्त झारखंड एवं मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी पीयूष सिन्हा व एसडीओ ने किया. डीसी ने कहा कि देवघर जिले में बाल विवाह का प्रतिशत चिंताजनक है, जिसे रोकने के लिए जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर सभी कर्मियों को सजग रहना होगा. इसके लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर प्रयास करना होगा. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बाल विवाह की किसी भी सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित पदाधिकारी, सीएमपीओ, पुलिस या अनुमंडल प्रशासन तक पहुंचाना अनिवार्य है. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई कर विवाह को रोका जाये तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कदम उठाए जायें. डीसी ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की एक समग्र योजना है. सरकार की विभिन्न योजनाओं से आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और बच्चियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन बाल विवाह जैसी कुरीतियां इस प्रगति में बाधा हैं. प्रशिक्षण में बताया गया कि बालिका के लिए न्यूनतम विवाह उम्र 18 वर्ष तथा बालक के लिए 21 वर्ष निर्धारित है. साथ ही विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं पर आधारित जागरुकता फिल्म भी दिखायी गयी. कार्यशाला के दौरान डीसी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बाल विवाह एवं डायन कुप्रथा के विरुद्ध शपथ दिलायी. मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे. हाइलाइट्स बाल विवाह मुक्त झारखंड व मिशन शक्ति के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला बाल विवाह व सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर प्रशासन सख्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel