वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत झौसागढ़ी के रघुनाथ रोड मुहल्ला निवासी शशि शेखर उर्फ बबलू खवाड़े के तीन मंजिला मकान पर निशाना कर तीन राउंड फायरिंग करते बाइक सवार दो युवक आगे की तरफ तेज गति में भाग निकले. फायरिंग करने वाले युवक बबलू का नाम लेकर गाली-ग्लौज भी कर रहे थे. वहीं दूसरे दिन भी उसके घर के पास आकर जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये. पहली घटना छह जनवरी की शाम 7:27 बजे की बतायी गयी है. इस संबंध में बबलू ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस हरकत में आयी और जांच के लिए बबलू के घर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस ने उसके घर के पास से दो खोखा भी बरामद की. बाइक सवार बदमाशों की हरकत उसके घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक से जाते हुए साफ दिख रहे हैं. वहीं तीन फायर करते हुए गाली-गलौज कर वे लोग जाते हुए भी दिख रहे हैं. गोली लगने से बबलू के घर की खिड़की का एक शीशा टूट गया. वहीं उसके घर के अंदर के सीलिंग में भी दूसरी गोली से एक छेद हुआ. वहीं गोली लगने से एक कबूतर भी मर गया. बबलू ने अपनी शिकायत में कहा है कि किसी से उसकी दुश्मनी नहीं है, बावजूद फायरिंग कर जान मारने की धमकी से उसके पूरे परिवार भय में हैं. मामले में एसपी से मामले की जांच कराने व कार्रवाई की मांग की गयी है. सीसीटीवी फुटेज भी आवेदन के साथ पेन-ड्राइव में संलग्न कर सौंपी गयी है. फिलहाल नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी का भी फुटेज खंगालकर बाइक सवार बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. हाइलाइट्स झौसागढ़ी रघुनाथ रोड में एसपी को शिकायत मिलते ही जांच शुरु की पुलिस ने, दो खोखा बरामद गोली लगने से एक कबूतर मरा, अंदर सिलिंग में हुआ छेद व खिड़की का शीशा टूटा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

