10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

मलमास मेला. अंतिम तेरस आज, एक लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना चार हजार से अधिक शीघ्रदर्शनम कूपन बिके तेरस पर पूजा- अर्चना के लिए देर रात से ही भक्तों का आगमन जारी कतार में बैरिकेडिंग के साथ छांव की व्यवस्था देवघर : मलमास मेला का अंतिम तेरस आज है. जिला प्रशासन ने इसकी पूरी […]

मलमास मेला. अंतिम तेरस आज, एक लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना

चार हजार से अधिक शीघ्रदर्शनम कूपन बिके
तेरस पर पूजा- अर्चना के लिए देर रात से ही भक्तों का आगमन जारी
कतार में बैरिकेडिंग के साथ छांव की व्यवस्था
देवघर : मलमास मेला का अंतिम तेरस आज है. जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. बुधवार को मलमास मेले का अंतिम दिन है. तेरस के एक दिन पहले रविवार को भी बाबा मंदिर में चुस्त व्यवस्था दिखी. कतारबद्ध होकर करीब 80 हजार भक्तों ने भोलेनाथ पर जलार्पण कर मंगल कामना की. शीघ्रदर्शनम से 4125 लोगों ने जलार्पण किया. शीघ्र दर्शनम से मंदिर को 10,31,250 लाख की आय हुई है. सोमवारी को अंतिम तेरस पर जलार्पण के लिए करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु जलार्पण की संभावना है.
देर रात से ही भक्तों का आगमन जारी है. प्रशासन ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है. कतार में बैरिकेडिंग के साथ कतार में छांव की व्यवस्था के लिए टेंट का कपड़ा व जमीन की गर्मी से बचने के लिए मैट बिछवा दिया गया है. पेयजल की व्यवस्था के लिए जलसार चिल्ड्रेन पार्क से लेकर पंडित शिवराम झा चौक तक निगम ने तीन टैंकर की व्यवस्था की है.
फुट ओवर ब्रिज से कतारबद्ध तरीके से जलार्पण के लिए ब्रिज के अलावा जगह जगह पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें