चितरा : ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके मनाने को लेकर चितरा थाना प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होेंने जनप्रतिनिधियों, यूनियन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से आग्रह किया कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है, तो तुरंत चितरा पुलिस को सूचित करें. अफवाह से बचें.
अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जायेगी. जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक राय समेत अन्य ने ईद को लेकर गश्ती तेज करने व शराबियों पर कड़ी नजर रखने का आग्रह किया. मौके पर मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, उपप्रमुख अजीत महतो, मुखिया दिलीप भोक्ता, मंजीत चौधरी, दिलीप दे, शेखावत अंसारी, गोकुल चंद्र महतो, आदर्श दास, मदन कोल, सुबोध चंद्र आदि मौजूद थे.