9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मां ने जन्म दिया तो दूसरी ने बचायी जिंदगी

सोनारायठाढ़ी : फोर्टिस अस्पताल कोलकाता से इलाज करा कर दिलचंद सिंह रविवार को ब्रह्मोतरा पंचायत अंतर्गत अपना गांव झांझी पहुंचे. उनको फोर्टिस अस्पताल से विशेष कार से दो अस्पताल कर्मी के साथ घर तक पहुंचाया गया. उनके गांव पहुंचते ही घर में खुशी का माहौल था. फोर्टिस के डॉक्टर केएम मंदाना ने बताया कि इनोवा […]

सोनारायठाढ़ी : फोर्टिस अस्पताल कोलकाता से इलाज करा कर दिलचंद सिंह रविवार को ब्रह्मोतरा पंचायत अंतर्गत अपना गांव झांझी पहुंचे. उनको फोर्टिस अस्पताल से विशेष कार से दो अस्पताल कर्मी के साथ घर तक पहुंचाया गया. उनके गांव पहुंचते ही घर में खुशी का माहौल था. फोर्टिस के डॉक्टर केएम मंदाना ने बताया कि इनोवा कार से सुबह छह बजे दिलचंद को रवाना किया गया. यहां से बाबा मंदिर पहुंचकर दर्शन किया. जहां से वह अपने घर पहुंचे.

परिजनाें में खुशी : उनकी पत्नी हेमा देवी सबसे अधिक खुश थी. उनके आने की खबर सुन कर गांव व आसपास के लोग उनका हालचाल पूछने पहुंच रहे थे. दिलचंद ने बताया कि अब वे स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने चावल-दाल व सब्जी खायी. उन्हाेंने कहा : एक मां ने उन्हें जिंदगी दी व दूसरी मां ने उन्हें जिंदगी दी. वीके वरुण की मां का आभार जताया जिनके बेटे का दिल अब दिलचंद के सीने में धड़क रहा है. दिलचंद ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल व उनकी ओर से वीके वरुण की मां को देवघर में बुला कर सम्मानित किया जायेगा.
फोर्टिस अस्पताल से आये कर्मी अरुण नायक व मुकेश दास ने कहा कि सरकार जिन गंभीर रूप से बीमार गरीबों की मदद करेगी, उनका इलाज फोर्टिस अस्पताल में होगा. दिलचंद की पत्नी व परिजनों ने वीके वरुण के परिजनों के प्रति आभार जताया है.
बेंगलुरु के वीके वरुण का दिल धड़क रहा है दिलचंद के सीने में
फोर्टिस अस्पताल ने बेंगलुरु से दिल ला कर कोलकाता में किया था प्रत्यारोपित
सोनरायठाढ़ी में पारा शिक्षक हैं दिलचंद सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें