Advertisement
स्टेट टॉप 10 में देवघर के 11 छात्र
देवघर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं वार्षिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के शुभम कुमार 98.2 फीसदी व वैभव विशाल ने 98.2 फीसदी अंक हासिल कर संताल परगना में अव्वल हुए. गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर देवघर की आद्या 98 फीसदी अंक के साथ सेकेंड […]
देवघर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं वार्षिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के शुभम कुमार 98.2 फीसदी व वैभव विशाल ने 98.2 फीसदी अंक हासिल कर संताल परगना में अव्वल हुए. गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर देवघर की आद्या 98 फीसदी अंक के साथ सेकेंड टॉपर हुई.
रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के युवराज सिंह 97.8 फीसदी अंक के साथ थर्ड टॉपर हुए. देवघर टॉप-10 में आरके मिशन विद्यापीठ देवघर के सत्यम सिंह ने 97.6 फीसदी, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर की कुमारी मानसी ने 97.6 फीसदी, आरके मिशन विद्यापीठ के हर्ष राज ने 97.4 फीसदी, रेड रोज प्लस टू स्कूल देवघर के दिव्यांशु कुशवाहा ने 97.2 फीसदी, आरके मिशन विद्यापीठ देवघर के आदित्य ने 97.2 फीसदी, तुषार प्रियदर्शी ने 97.2 फीसदी, युवराज वर्मा ने 97.2 फीसदी, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर की इप्शिता मुखर्जी ने 97 फीसदी, एसकेपी विद्या विहार देवघर के मो आकिब रजा ने 97 फीसदी, सकील अहमद ने 97 फीसदी, आरके मिशन विद्यापीठ के रघु राज ने 97 फीसदी, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर के ऋषभ राज ने 96.8 फीसदी, आरके मिशन विद्यापीठ देवघर के अभिषेक ने 96.6 फीसदी, यादवेश दिग्विजय सिंह ने 96.6 फीसदी, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर की मानसी श्रेया ने 96.6 फीसदी, नुपुर कुमारी ने 96.6 फीसदी, सनराइज द्वारिका एकेडमी देवघर के आयुष कुमार ने 96.6 फीसदी, आरके मिशन विद्यापीठ देवघर के शुभम राज ने 96.4 फीसदी, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर की हर्षिता गौतम ने 96.4 फीसदी आरकेवीवीएम जसीडीह के सुशांत कुमार ने 96.4 फीसदी अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है.
संताल परगना टॉप टेन में देवघर के 24 छात्र-छात्राओं ने बनायी जगह
आरके मिशन विद्यापीठ देवघर का परिणाम उम्दा
देवघर टॉप-10 में आरके मिशन विद्यापीठ देवघर के 12 छात्र शामिल
गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर के सात छात्रों ने टॉप-10 में बनायी जगह
एसकेपी विद्या विहार के दो छात्रों को 97 फीसदी अंक
रेड रोज प्लस टू, सनराइज द्वारिका एकेडमी व आरकेवीवीएम जसीडीह के छात्रों ने भी टॉप-10 में बनायी जगह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement