Advertisement
शाम को डाला कैश, रात में ही एटीएम खाली
देवघर : मंगलवार की शाम एटीएम कैश मिलने के बाद लोगों को राहत तो मिली पर यह ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही. एटीएम में कैश उपलब्ध होने की खबर मिलते ही देर शाम तक पैसे निकालने वालों की कतार लगी रही. लेकिन, रात होते-होते लगभग सभी एटीएम खाली हो चुके थे. बुधवार की सुबह […]
देवघर : मंगलवार की शाम एटीएम कैश मिलने के बाद लोगों को राहत तो मिली पर यह ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही. एटीएम में कैश उपलब्ध होने की खबर मिलते ही देर शाम तक पैसे निकालने वालों की कतार लगी रही. लेकिन, रात होते-होते लगभग सभी एटीएम खाली हो चुके थे. बुधवार की सुबह तक बचे हुए एटीएम में जिन्होंने पैसे निकाल लिये वे अपने आपको खुशनसीब समझ रहे थे. दस बजे के बाद एक बार फिर से दो दर्जन से अधिक एटीएम में नो-कैश व खराब का बोर्ड लटका मिला.
कई एटीएम की तो शटर गिरी हुई थी. वीआइपी चौक समेत शहर के अन्य हिस्से में एक-दो एटीएम जहां खुले थे. कड़ी धूप में पैसे निकालने के लिए कतार लगी थी. जहां पैसे नहीं मिले वहां चिलचिलाती धूप में लोग कैश के लिए भटकते रहे. जिस एटीएम में कैश उपलब्ध थे वहां केवल 200, 100 व मामूली संख्या में 500 रुपये के नोट थे. एक भी एटीएम में दो हजार रुपये का नोट नहीं था.
अभी जारी रहेगा संकट : लीड बैंक मैनेजर आरएसके सिन्हा ने बताया कि मार्केट में दो हजार रुपये के नोट फंसी हुई है. मार्केट से बैंकों में दो हजार के नोट वापस नहीं आ रहे हैं. आरबीआइ से भी दो हजार के नोट नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि दो हजार के नोट एटीएम में नहीं डाले जा रहे हैं, केवल छोटा नोट एटीएम है. जिससे कैश जल्द खत्म हो जा रही है. आरबीआइ से 19 अप्रैल के बाद ही दो हजार के नोट आने की संभावना है. अगले दो दिनों तक बड़े नोट के कैश की किल्लत रहेगी. वैसे रोज नियमित रुप से एटीएम में 200, 100 व मामूली संख्या में 500 रुपये नोट डाले जायेंगे. एटीएम में छोटे नोटों का कैश मिलेगा.
अक्षय तृतीया में श्रद्धालुओं को हुई परेशानी
अक्षय तृतीया में बाबाधाम आये श्रद्धालुओं को कैश के लिए धूप में भटकना पड़ा. कड़ी धूप में श्रद्धालु कैश के लिए एटीएम का चक्कर लगा रहे थे. मंदिर के आसपास मुहल्ले में भी एटीएम में कैश नहीं था. कैश नहीं रहने से श्रद्धालुओं भोजन समेत अन्य खरीदारी में परेशानी हुई. बैंकों में भी बड़े नोटों के कैश की किल्लत रही.
एटीएम से कैश नहीं निकलने से बढ़ी परेशानी
करौं. करौं स्थित एसबीआइ की एटीएम से कैश की निकासी नहीं होने से ग्राहकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. एटीएम में कैश उपलब्ध नहीं होने का बोर्ड लगा दिया गया है. लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम पहुंचते हैं और बोर्ड को देख कर परेशान हो रहे हैं. इन दिनों लोगों के घरों में शादी-विवाह समेत अन्य कार्य के चलते पैसे की आवश्यकता बढ़ गयी है. एटीएम से करेंसी नहीं निकलने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अक्षय तृतीया के दिन भी एटीएम का शटर रहा डाउन
पालोजोरी. पालोजोरी की करीब सभी एटीएम का शटर बुधवार अक्षय तृतीया के दिन भी डाउन रहे. एटीएम बंद रहने से लोगों को राशि निकासी करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी़ एटीएम की यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है़ वहीं एसबीआइ बाजार ब्रांच एटीएम से थोड़ी देर के लिए एक दो हजार की राशि निकासी करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement