13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेई, मुखिया व पंचायत सेवक को जुर्माना

जनसुनवाई. मधुपुर के गोनैया पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण की समीक्षा, रोजगार सेवक समेत तालाब निर्माण कार्य में 13 लाख की अवैध निकासी का मामला उजागार कई योजना का बोर्ड ही नहीं मधुपुर : प्रखंड के गोनैया पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा जन सुनवाई की गयी. सदस्यों ने पंचायत के विभिन्न गांव में चल रही […]

जनसुनवाई. मधुपुर के गोनैया पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण की समीक्षा, रोजगार सेवक समेत

तालाब निर्माण कार्य में 13 लाख की अवैध निकासी का मामला उजागार
कई योजना का बोर्ड ही नहीं
मधुपुर : प्रखंड के गोनैया पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा जन सुनवाई की गयी. सदस्यों ने पंचायत के विभिन्न गांव में चल रही योजनाओं का अंकेक्षण किया. अंकेक्षण दल के सदस्यों ने ग्राम सिमरातरी बकरी शेड निर्माण में काम से अधिक रुपये निकासी के संबंध जानकारी ली. इसके अलावे गौनेया में मुर्गी शेड, बकरी शेड निर्माण को दिखा कर 5 हजार रुपये की निकासी की बात कही गयी.
वहीं लेडवा गांव में तालाब निर्माण कार्य में अधिक राशि की निकासी शिकायत मिली. सिमरातरी में डोभा निर्माण के नाम पर अवैध निकासी, बड़ा संघरा में तालाब निर्माण कार्य में 13 लाख की अवैध निकासी का मामला उजागार हुआ. वहीं कुल 99 योजना में सूचना बोर्ड नहीं पाया गया. योजना 56 एमबी बुक नहीं है तथा 85 योजनाओं में स्थल चयन का फोटो नहीं है.
मौके पर प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि गांव में होने वाली योजनाओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से होता है. ग्राम सभा के सभी सदस्य योजनाओं का चयन करते है. उन्होंने योजनाओं की गड़बड़ी की भरपाई के रूप में 45 हजार रुपये की रिकवरी करने की बात कही. वहीं जेई, मुखिया, रोजगार व पंचायत सेवक को फाइन किया गया. ज्यूरी सदस्य, पंसस राजेश रजवार, एसएचजी अमीना खातून, सुबल दास, अंकेक्षण दल में डीआरपी पंचम वर्मा, श्री प्रसाद, वीआरपी चंदन कुमार राय, पूजा कुमारी, पंकज झा, कुमकुम कुमारी, गायत्री कुमारी समेत मुखिया, रोजगार सेवक व ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें