17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन व विवाह का निबंधन बाधित

देवघर: निबंधन विभाग द्वारा जब से जमीन की रजिस्ट्री के लिए प्री रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है, तब से जमीन की रजिस्ट्री पूरी तरह से इंटरनेट सुविधा पर निर्भर हो गयी है. देवघर रजिस्ट्री ऑफिस में पिछले कई दिनों सर्वर डाउन की तकनीकी समस्या रहने पर जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री व विवाह का निबंधन बाधित हो […]

देवघर: निबंधन विभाग द्वारा जब से जमीन की रजिस्ट्री के लिए प्री रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है, तब से जमीन की रजिस्ट्री पूरी तरह से इंटरनेट सुविधा पर निर्भर हो गयी है. देवघर रजिस्ट्री ऑफिस में पिछले कई दिनों सर्वर डाउन की तकनीकी समस्या रहने पर जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री व विवाह का निबंधन बाधित हो गया है. प्रत्येक दिन सर्वर डान की समस्या बनी रहती है.

सब रजिस्ट्रार के माध्यम से निबंधन विभाग को भी इस समस्या से पत्राचार कर अवगत कराया गया है. इस समस्या आम लोगों को परेशानी हो रही है व सरकार को राजस्व की क्षति भी पहुंच रही है. बावजूद विभाग स्तर से इसका निदान नहीं किया जा रहा है. अब विवाह में भी निबंधन होने के बाद ब्याेरा ऑनलाइन करने का प्रावधान है. ऐसी परिस्थिति में लोगों को अपनी जमीन रजिस्ट्री व विवाह निबंधन को लेकर बार-बार कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है.

नहीं मिलता अप्वॉइंटमेंट
प्री रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन आवेदन के बाद अप्वॉइंटमेंट मिलता है. प्री रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी व्यक्ति को साइबर कैफे, प्रज्ञा केंद्र या अपने घर से वेबसाइट regd.jharkhand.gov.in पर जाकर पासवर्ड क्रिएट करना पड़ता है. इसमें डाटा इंट्री व दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने के चार दिन बाद सब रजिस्ट्रार अभिलेखों की ऑनलाइन जांच में सही पाये जाने पर अप्वॉइंटमेंट देते हैं, लेकिन सर्वर डाउन की वजह से अप्वॉइंटमेंट आवेदक को नहीं मिल रहा है.
सर्वर डाउन की अक्सर बनी रहने से निबंधन बाधित है, इस समस्या से विभाग को अवगत करा दिया गया है. इसमें सुधार की दिशा में राज्यस्तर पर कार्य हो रहे हैं, वैसे रोज सर्वर डाउन की समस्या अभी नहीं हो रही है.
– बालेश्वर पटेल, सब रजिस्ट्रार, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें