Advertisement
11 दिनों बाद कोलियरी में गतिरोध खत्म, कोयला ढुलाई शुरू
चितरा: एसपी माइंस चितरा कोलियरी में पिछले 11 दिनों से ठप डंपर से कोयला ढुलाई बुधवार से शुरू हो गयी. डंपर ढुलाई के साथ साथ भेजने का कार्य भी चालू किया गया. चार दिनों से रोड सेल के तहत कोयला भेजने का काम भी ठप था. वह भी शुरू किया गया. अब कोलियरी प्रबंधन ने […]
चितरा: एसपी माइंस चितरा कोलियरी में पिछले 11 दिनों से ठप डंपर से कोयला ढुलाई बुधवार से शुरू हो गयी. डंपर ढुलाई के साथ साथ भेजने का कार्य भी चालू किया गया. चार दिनों से रोड सेल के तहत कोयला भेजने का काम भी ठप था. वह भी शुरू किया गया.
अब कोलियरी प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. कोलियरी से रोजी-रोटी पाने वाले हजारों मजदूरों में खुशी देखी गयी. बता दें कि बीते नौ दिसंबर को चितरा कोलियरी के गिरजा डंप स्थित कोल क्रशर में एक डंपर खलासी पेलोडर से गंभीर रूप से घायल हो गया था. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर डंपर का चक्का जाम किया था. इससे कोलियरी में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था.
कहते हैं कोलियरी महाप्रबंधक
इस संबंध में कोलियरी महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी के बीच कागजात को लेकर कुछ गलतफहमी थी, लेकिन अब पूरी तरह पारदर्शिता हो गयी है. जिससे कोयला ढुलाई शुरू हुई.
वहीं रोड सेल संप्रेषण पर कहा कि माइनिंग चालान में कुछ त्रुटि की वजह से संप्रेषण बंद किया गया था, जिसे क्लियर कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement