21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम के मीनू में था अंडा, बन रहा था आलू, बीडीओ ने पकड़ा

देवीपुर: बीडीओ कौशल कुमार ने मानपुर पंचायत के बरगुनिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्णपुरा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार नहीं बनने पर स्कूल के सचिव को कड़ी फटकार लगायी. बुधवार को मीनू में बच्चों को अंडा देना था, लेकिन अंडे की जगह सिर्फ आलू की सब्जी बनायी […]

देवीपुर: बीडीओ कौशल कुमार ने मानपुर पंचायत के बरगुनिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्णपुरा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार नहीं बनने पर स्कूल के सचिव को कड़ी फटकार लगायी. बुधवार को मीनू में बच्चों को अंडा देना था, लेकिन अंडे की जगह सिर्फ आलू की सब्जी बनायी जा रही थी.

चावल के स्टॉक में भी गड़बड़ी पायी गयी. बीडीओ ने बीपीआरओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उन्होंने मध्य विद्यालय बरगुनिया का भी निरीक्षण किया. वहां भी मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनाया जा रहा था. मीनू में अंडा रहने के बावजूद सिर्फ चावल, पतला दाल व आलू की सब्जी बनायी जा रही थी.

बच्चे पोशाक में नहीं थे. वहीं बेंच-डेस्क की भी खरीदारी नहीं की गयी थी, जबकि विभाग ने बेंच-डेस्क, बच्चों की पोशाक व विद्यालय के विकास के लिये ग्राम शिक्षा समिति में चार लाख 51 हजार तीन सौ 70 रुपये खाता में जमा पाया गया. इस पर बीडीओ ने सचिव को कड़ी फटकार लगायी व बीपीआरओ को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. स्कूल के सचिव ने बताया कि स्कूल के अध्यक्ष व संयोजिका मधुपुर में रहते हैं और वहीं से मध्याह्न भोजन संचालित होता है. मौके पर एइ दिवाकर चौधरी, जेइ राजेंद्र यादव, दीप शिखा, बीपीआरओ प्रहलाद राय, मुखिया संघ अध्यक्ष बबलू पासवान, मुखिया इशरत परवीन, प्रमुख प्रतिनिधि किशोर यादव सहित जल सहिया मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें