एक और मौत. 23 नवंबर को डढ़वा नदी के पास हुई दुर्घटना
Advertisement
दुर्घटना में घायल सूरज की मौत
एक और मौत. 23 नवंबर को डढ़वा नदी के पास हुई दुर्घटना मंदिर मोड़ के समीप झौसागढ़ी मुहल्ला का रहनेवाला था सूरज अज्ञात स्कॉर्पियो ने मारी थी टक्कर देवघर : नगर थाना क्षेत्र के मंदिर मोड़ के समीप झौसागढ़ी मुहल्ला निवासी विनोद कुमार के पुत्र सूरज कुमार साह (19) की इलाज के दौरान दुर्गापुर के […]
मंदिर मोड़ के समीप झौसागढ़ी मुहल्ला का रहनेवाला था सूरज
अज्ञात स्कॉर्पियो ने मारी थी टक्कर
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के मंदिर मोड़ के समीप झौसागढ़ी मुहल्ला निवासी विनोद कुमार के पुत्र सूरज कुमार साह (19) की इलाज के दौरान दुर्गापुर के प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गयी. सूरज की मौत गुरुवार शाम में हुई थी. शुक्रवार को उसका शव घर पहुंचते ही उसके मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया. लोगों के मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि होनहार छात्र चला गया. बताया जाता है कि सूरज ट्यूशन पढ़ाकर इंजीनियरिंग की तैयारी करता था. 23 नवंबर को मेहर गार्डेन में किसी समारोह से शरीक होकर वापस लौट रहा था. उसी दौरान लार्ड शिवा होटल के समीप अज्ञात स्कॉरपियो गाड़ी उसकी बाइक में धक्का मारते हुए फरार हो गया.
उस दिन इलाज के लिये उसे मां ललिता अस्पताल पहुंचाया गया था. इसके बाद बेहतर इलाज के लिये रेफर किये जाने के बाद परिजन सूरज को किसी प्राइवेट अस्पताल में दुर्गापुर ले गये थे. सूरज के दुर्घटना को लेकर सीसीआर डीएसपी को मामले की शिकायत की गयी थी. किंतु शहर में लगे सीसीटीवी बंद रहने के कारण स्कॉरपियो के बारे में पता नहीं चल सका था.
यह तसवीर हिंदी विद्यापीठ के पास की है. इसमें एक बाइक पर तीन लोग सवार हैं. देखिए, बीच में सिपाही जी कितने मजे से बैठे हैं. यह तसवीर एक जागरूक पाठक ने प्रभात खबर को उपलब्ध कराया है.
देवघर जिले में इस वर्ष अबतक 105 से अधिक लोगों की सड़क हादसे में हो चुकी है मौत
सिर्फ नवंबर माह में ही हो गयी 24 मौतें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement