अस्पताल में तोड़फोड़ व मारपीट का मामला
Advertisement
वीडियो फुटेज से अबतक छह की पहचान
अस्पताल में तोड़फोड़ व मारपीट का मामला मामले में गिरफ्तार एक आरोपित को भेजा गया जेल देवघर : ब्रह्मदेव की मौत के बाद उसे लाने वाले अजय तुरी व एक अन्य युवक पर हमला करने तथा सदर अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपितों की पहचान नगर पुलिस ने कर ली है. आरोपितों की पहचान […]
मामले में गिरफ्तार एक आरोपित को भेजा गया जेल
देवघर : ब्रह्मदेव की मौत के बाद उसे लाने वाले अजय तुरी व एक अन्य युवक पर हमला करने तथा सदर अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपितों की पहचान नगर पुलिस ने कर ली है. आरोपितों की पहचान सदर अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से की गयी है. उक्त फुटेज की जब्ती सूची बनाकर पुलिस ने सीडी में कलेक्ट किया है. पहचान किये आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस ने उनलोगों के ठिकाने पर छापेमारी भी की. छापेमारी में सभी आरोपित घर से फरार मिले. नगर पुलिस ने पूछने पर आरोपितों के नाम-पता की जानकारी देने से इनकार कर दिया.
मामले में गिरफ्तार आरोपित कोर्ट में पेश: सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर अस्पताल में तोड़फोड़ से संबंधित मामले नगर थाना कांड संख्या 751/17 में गिरफ्तार जटाही मोड़ निवासी शिबू महथा को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने शिबू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: पुलिस को ब्रह्मदेव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने से ब्रह्मदेव के मौत के कारणों के बारे में पुलिस को जानकारी मिल सकती है. इससे कांड को सुलझाने में सहूलियत होगी, कि मामला दुर्घटना है या हत्या का.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement