9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौड़ियों के भाव जमीन लेकर करोड़ों में बेच रही सरकार

देवघर: रघुवर सरकार को किसानों की चिंता नहीं है. सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए किसानों से कौड़ियों के भाव जमीन ली है और कंपनियों को करोड़ों के भाव में बचे रही है. उक्त बातें झाविमो सप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार भ्रष्ट व तानाशाह […]

देवघर: रघुवर सरकार को किसानों की चिंता नहीं है. सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए किसानों से कौड़ियों के भाव जमीन ली है और कंपनियों को करोड़ों के भाव में बचे रही है. उक्त बातें झाविमो सप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार भ्रष्ट व तानाशाह है. पिछले दिनों सरकार ने तीन खदानों का लीज रद्द कर कमेटी का गठन कर दिया.

कमेटी ने जांच रिपोर्ट दी कि सरकार का 2200 करोड़ रुपये बकाया रखने वाले शाह ब्रदर्स को माइनिंग लीज नहीं देना है, बावजूद सरकार ने कैबिनेट के फैसले में शाह ब्रदर्स को माइनिंग लीज दे दिया. इसमें मंत्री सरयू राय ने भी यह कहते हुए हस्ताक्षर करने से मना कर दिया कि उन्हें जेल नहीं जाना है. इस फैसले के खिलाफ कॉमन काउन नामक संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने आदेश में कहा है कि जिन लोगों ने कानून का उल्लंघन किया है, उनसे पैसा वसूला जाये. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. श्री मरांडी ने कहा खदान का लीज रद्द किया जाये व सीबीआइ जांच करायी जाये.

एयरपोर्ट के विस्थापितों को हटाने से पहले पुनर्वासित करें : पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट में जमीन का अधिग्रहण में मकान तोड़ कर उन्हें हटाने से पहले उनका पुनर्वास कराया जाये. बसाने के पहले उनका मकान नहीं तोड़ सकते हैं. अगर सरकार जमीन अधिग्रहण कर मकान बना देती है, उसके बाद भी लोग जमीन व मकान खाली नहीं करते हैं तो फिर ऐसे कदम उठाने चाहिए. मरांडी ने कहा कि वे विकास के विरोधी नहीं है, लेकिन विकास के नाम पर किसी को बेघर करना ठीक नहीं है.

सरकार ने जिन 11 लाख राशन कार्डधारियों को फर्जी करार दिया है वे बिल्कुल सही है. सरकार की कमजोरी की वजह से आधार लिंक नहीं होने पर उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया. सरकार को कैंप लगा कर आधार लिंक कराना था व सुप्रीम कोर्ट ने भी आधार को थोपने से मना किया है. उन्हाेंने कहा कि आम लोग व विस्थापितों की समस्या को लेकर झाविमो आंदोलन करेगी. इस अवसर पर झाविमो जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, दिलीप सिंह, संतोष पासवान, सहीम खान, गोविंद यादव, दिनेश मंडल, बिनोद वर्मा आदि थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel