10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 10 केंद्रों पर 3359 अभ्यर्थी हुए शामिल

देवघर : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से तीन पाली में आयोजित इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 3359 परीक्षार्थी शामिल हुए. आयोग ने परीक्षा में शामिल होने के लिए 4000 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र आवंटित किया था. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस बल पर तैनात […]

देवघर : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से तीन पाली में आयोजित इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 3359 परीक्षार्थी शामिल हुए. आयोग ने परीक्षा में शामिल होने के लिए 4000 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र आवंटित किया था. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस बल पर तैनात किया गया था. साथ ही धारा 144 लागू थी. केंद्राधीक्षकों ने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित होने का दावा किया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निर्धारित 10 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 3359 परीक्षार्थी, द्वितीय पाली में 3355 परीक्षार्थी एवं तृतीय पाली में 3355 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. परीक्षा से प्रथम पाली 641 परीक्षार्थी, द्वितीय पाली में 645 परीक्षार्थी एवं तृतीय पाली में 645 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.

शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, सिविल एसडीओ रामनिवास यादव, डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, डीएसइ सीवी सिंह एवं नोडल पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी अनिल यादव आदि ने बारी-बारी से केंद्रों का निरीक्षण किया.
कहां-कहां थे परीक्षा केंद्र
चार हजार परीक्षार्थियों के लिए देवघर में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. निर्धारित परीक्षा केंद्रों में एएस काॅलेज (कला प्रभाग), एएस काॅलेज (विज्ञान प्रभाग), देवघर महाविद्यालय, दीनबंधु उच्च विद्यालय, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय, आर मित्रा प्लस टू विद्यालय, आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय, रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, रेड रोज प्लस टू विद्यालय एवं एसकेपी विद्या विहार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें