10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर में होना था पूरा, अबतक 20% भी नहीं हुआ काम

देवघर: शहर का ठाेस कचरा प्रबंधन के लिए निगम कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्लांट की जमीन तक पहुंचने के लिए अबतक सड़क का निर्माण तक नहीं हो पाया है. श्रावणी मेला से पहले मुख्यमंत्री ने ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट तक जाने के लिए करीब एक करोड़ की […]

देवघर: शहर का ठाेस कचरा प्रबंधन के लिए निगम कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्लांट की जमीन तक पहुंचने के लिए अबतक सड़क का निर्माण तक नहीं हो पाया है. श्रावणी मेला से पहले मुख्यमंत्री ने ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट तक जाने के लिए करीब एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया था.

नगर निगम से उक्त सड़क के निर्माण कार्य की सीमा सितंबर में ही समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक 20 फीसदी भी काम पूरा नहीं हो पाया है. शहर का कचरा फेंaकने को लेकर देवघर नगर निगम पहले अक्सर जगह नहीं होने का हवाला देती थी, अब जब जगह मिल गयी है तो निगम उसे पूरी तरह विकसित करने में गंभीर नहीं है. ठोस कचरा प्रबंधन के लिए उपलब्ध जमीन तक पहुंचने के लिए अब तक सड़क तक नहीं बन पायी है. बताते चलें कि देवघर-सुल्तानगंज रोड से कुछ दूरी पर पछियारी कोठिया गांव में नगर निगम के ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट की स्थापना होनी है. इस जगह नगर निगम ने कचरा फेंकना भी शुरू कर दिया है.

उखड़ने लगी सड़क की ऊपरी परत
सड़क का कार्य शुरू करने के नाम पर अबतक केवल खानापूर्ति हुई है. इसकी वजह है कि निगम से सड़क में प्रथम चरण में जीएसबी (सड़क की ऊपरी परत) का कार्य किया गया है. करीब एक किलोमीटर बनने वाली सड़क में कुछ ही हिस्से में डाले गये जीएसबी भी उखड़ने लगे हैं. इससे सड़क पर कई जगह गड्ढे बन चुके हैं. अब कचरा फेंकने वाले वाहनों को इस सड़क से किनारे दूसरी जगह से गुजरना पड़ रहा है. वहीं इस स्थल के चहारदीवारी के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं. अब ऐसी परिस्थिति में सवाल उठ रहे हैं कि जब अप्रोच रोड ही समय पर नहीं बनेगा तो कचरा प्रबंधन प्लांट कब बनेगा.
त्योहार की वजह से कुछ दिनों से सड़क निर्माण का कार्य बंद हो सकता है. त्योहारों के बाद कार्य चालू कर देना था. अगर कार्य में देरी हुई है तो जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई होगी. अभियंता को निर्देश दिया गया है कि ठोस कचरा प्रबंधन स्थल तक एप्रोच पथ का कार्य तेजी से करना है.
-संजय कुमार सिंह, सीइओ, नगर निगम, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें